Abhishek Sharma: "मैं इन 3 लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं और...", तूफानी पचासे के बाद अभिषेक शर्मा ने लिया इन लोगों का नाम

Abhishek Sharma: जारी आईपीएल के बीच अभिषेक शर्मा ने पंडितों और फैंस को चर्चा के लिए एक और वजह दे दी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने चर्चा को अपने इर्द-गिर्द समेटना पड़ेगा (Source: BCCI)
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बहुत ही तूफानी मैच हो रहे हैं. और खासी तूफानी बैटिंग भी देखने को मिल रही है. वीरवार को हैदराबाद और लखनऊ (SRH vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद जिस खिलाड़ी की "टीआरपी" सबसे हाई है, वह लेफ्टी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) है.भारतीय क्रिकेट में यह बल्लेबाज एकदम से तेजी से उभरा है और फिलहाल इन्होंने चर्चा को अपने इर्द-गिर्द पूरी तरह से समेट लिया है. आखिर ऐसा हो भी कयों न! अब कोई बल्लेबाज जब 6 छक्कों और 8 चौकों से नाबाद 75 रन बनाए, तो उसकी टीआरपी नहीं बढ़ेगी, तो किसकी बढ़ेगी. निश्चित तौर पर यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. अभिषेक भले ही प्लेयर ऑफ द मैच की रेस में साथी ओपनर ट्रैविस हेड (Travis Head) से पिछड़ गए, लेकिन मैच के बाद 

अभिषेक ने कहा कि मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं इस स्ट्राइक-रेट के साथ बैटिंग करूंगा, लेकिन जो भी है मैं उसके लिए टीम प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं. रिकॉर्ड अर्द्धशतक के बारे में लेफ्टी बल्लेबाज ने कहा मुझे प्रबंधन की तरफ से संदेश एकदम साफ था और मैंने खुद को पूरा सहयोग किया. इसमें श्रेय हेड को भी जाता है. 

अभिषेक ने कहा कि हेड ने शुरुआत से ही गेंदबाजों की धुलाई की और इससे दबाव पूरी तरह से हट गया. वहीं ब्रेक के दौरान कहा कि पिच बेहतर हो रही थी, लेकिन मैंने और हेड ने सोचा है कि पिच में ज्यादा कुछ नहीं था. मुझे लगता है कि टूर्नामेंट से पहले जो मैंने कड़ी मेहनत की, अब उसका रिजल्ट मिल रहा है. मैं इसके लिए युवी पाजी (युवराज), ब्रायन लारा और अपने पहले कोच और पिता का शुक्रिया अदा करता हूं. 

Advertisement

चार सौ क्लब में शामिल हुए अभिषेक

पंजाबी लेफ्टी बल्लेबाज तूफानी पारी के बाद अब जारी संस्करण में चार सौ या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. फिलहाल अभिषेक को मिलाकर 11 बल्लेबाज इस आंकड़े को छू चुके हैं. 12 मैचों में इनती ही पारियों के बाद अभिषेक ने 36.45 के औसत के बाद 401 रन बना लिए हैं. और जिस अंदाज में वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उम्मीद है कि यह आंकड़ा काफी दूर जाकर रुकेगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Fit India: Lower Back Pain से राहत दिलाएगा Bal Asana, जानें इसके फायदे