SRH vs KKR: रहाणे की जगह आए फिंच भी हुए नाकाम, तो फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक

SRH vs KKR: अजिंक्य रहाणे पिछले सभी मैचों में नाकाम रहे. और जब उनकी जगह आए फिंच भी नहीं चले, तो फैंस ने दोनों की जमकर धुलाई की

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SRH vs KKR: एरॉन फिंच की फाइनल फोटो. केकेआर के लिए फिंच ने पहला मैच खेला, लेकिन मौका जाया कर दिया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केकेआर के लिए पहला मैच खेले एरॉन फिंच
  • शुरुआत में तेवर दिखाए थे फिंच ने
  • ...लेकिन जल्द ही शांत कर दिया नटराजन ने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में जैसी उम्मीद केकेआर मैनेजमेंट से की थी, ठीक वैसा ही हुआ. पिछले मैचों में उम्मीदों पर एकदम फ्लॉप साबित रहे भारतीय पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाण के की जगह पारी की शुरुआत के लिए इस मैच में दांव कंगारू ओपनर एरॉन फिंच पर लगाया, लेकिन फिंच का हाल भी वही हुआ, जो रहाणे का हुआ. केकेआर के लिए फिंच का यह पहला मुकाबला था और उनके पास इसे यादगार बनाने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया और फैंस को यह फैसला बिल्कुल भी रास नहीं आया. फिंच सात ही रन बनाकर लौटे, तो सोशल मीडिया पर इस फैसले का जमकर मजाक उड़ा. आप खुद देखिए. 

यह भी पढ़ें: दीपक बोले कि और मजबूत होकर वापसी करूंगा, सोशल मीडिया पर मांगी दुआ, तो फैंस बोले कि...

देखिए रचनात्मक कमेंट तुरंत आ जाते हैं सामने

अरे बाब रे बाप !! यह तो कुछ ज्यादा ही हो गया

यह भी पढ़ें:  केकेआर के युवा पेसर भी हुए बाहर, विकल्प का भी हुआ ऐलान, तो दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो हुए कोविड संक्रमित

यह देख लो !

ओह! ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें लगता है कि रहाणे के साथ गलत हुआ है

फिंच ने पहला ही मैच खेला है, लेकिन ट्रोलर्स रियायत देने को तैयर नहीं

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Sarfaraz Khan Controversy: Cricket के नाम पर हिंदू-मुसलमान? क्योंकि नेम इज 'खान'? | Kachehri