SA20 League हुई लांच, राष्ट्रीय टी20 टीम पर डालेगी IPL जैसा प्रभाव, इस महान क्रिकेटर ने जताई उम्मीद

SA20 League: साउथ अफ्रीका के महान क्रिकेटर जैक कैलिस (Jacques Kallis) को लगता है कि युवा स्थानीय प्रतिभाओं को जो ‘एक्सपोजर’ मिलेगा, वो शानदार होगा. MI केपटाउन और पार्ल Royals के बीच 10 जनवरी को ओपनिंग मैच खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SA20 League

South Africa T20 League: महान क्रिकेटर जैक कैलिस (Jacques Kallis) को लगता है कि भविष्य में साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में काफी गहराई होगी क्योंकि उभरती हुई प्रतिभाओं को खुद को अभिव्यक्त करने के लिए आगामी साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20 League) से अच्छा मंच मिल जाएगा जिसमें सभी टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मालिकों की हैं.

कैलिस प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) में ग्राहम फोर्ड के सहायक कोच होंगे जो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सह मालिक JSW ग्रुप की है.

कैलिस ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लांच पर कहा, “मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था. मुझे लगता है हमने दुनिया भर में इसका शानदार काम देखा है कि स्थानीय प्रतिस्पर्धा ने किस तरह क्रिकेट में सुधार किया है.”

उन्होंने कहा, “मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि इससे यहां भी यही काम होगा और हर कोई इसे लेकर उत्साहित है. इसका मानक काफी ऊंचा होगा.”

दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके कैलिस को लगता है कि युवा स्थानीय प्रतिभाओं को जो ‘एक्सपोजर' मिलेगा, वो शानदार होगा.

कैलिस ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों की मौजूदगी से निश्चित रूप से अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे. इससे युवा खिलाड़ियों में काफी सुधार होगा.”

उन्होंने कहा, “सभी मैचों का प्रसारण होगा तो इन खिलाड़ियों के लिए ख्याति पाने का अच्छा मौका है, भले ही यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए हो या फिर दुनिया भर की अन्य लीग के लिए हो. इन युवा खिलाड़ियों के लिए इस प्रतियोगिता से बेहतर क्या मंच हो सकता है?.”

साउथ अफ्रीका टी20 लीग MI केप टाउन (मुंबई इंडियंस की टीम) और पार्ल रॉयल्स (राजस्थान रॉयल्स की टीम) के बीच 10 जनवरी को मुकाबले से शुरू होगी.

फिर डरबन की सुपर जायंट्स (LSG की सहयोगी टीम) का सामना 11 जनवरी को जोबर्ग सुपर किंग्स (CSK की फ्रेंचाइजी) से होगा जबकि कैलिस की कैपिटल्स 12 जनवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SRH फ्रेंचाइजी) के सामने होगी.

FIFA Qatar विश्व कप 2022 के बारे में कुछ Interesting Facts

Featured Video Of The Day
Vietnam एकीकरण के 50 साल पूरे, यूं मना जश्न, NDTV की Ground Report
Topics mentioned in this article