SA vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा ऐसा आसान कैच, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप..देखें Video

SAvPAK पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 (2nd T20I) में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की, साउथ अफ्रीकी टीम 6 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान की फील्डिंग सुर्खियों में रही. खासकर शरजील खान (Sharjeel Khan) ने जॉर्ज लिंडे (George Linde) का एक ऐसा कैच छोड़ा जिसकी चर्चा खूब हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
SA vs PAK: Sharjeel Khan की फील्डिंग को देखकर हैरान रह जाएंगे.

SA vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 (2nd T20I) में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की, साउथ अफ्रीकी टीम 6 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान की फील्डिंग सुर्खियों में रही. खासकर शरजील खान (Sharjeel Khan) ने जॉर्ज लिंडे (George Linde) का एक ऐसा कैच छोड़ा जिसकी चर्चा खूब हो रही है. सोशल मीडिया पर शरजील खान का मजाक भी बन रहा है. दरअसल लिंडे के कैच का शरजील सही अंदाजा नहीं लगा पाए जिससे उनसे एक आसान का कैच छूट गया. फैन्स सोशलम मीडिया पर शरजील के इस आसान से मौके को गंवाते हुए देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हुआ ये कि जब लिंडे बल्लेबाजी कर रहे थे तो पाकिस्तान की ओर से 13वां ओवर फेंका जा रहा था. इसी ओवर में लिंडे ने उस्मान कादिर की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर हवाई शॉट मारा जो सीधे लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर शरजील की ओर जा रही थी. यही पर पाकिस्तानी फील्डर से गलती हो गई. 

ऋषभ पंत और अश्विन के बाद भुवनेश्वर कुमार ने मारी बाजी, मिला 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड

जैसे ही लिंडे ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई शॉट मारा शरजील दौड़कर कैच लेने की ओर आगे बढ़े, लेकिन दुर्भाग्य से फाकिस्तानी फील्डर कैच को अच्छी तरह से जज नहीं कर पाया और गेंद उनसे आगे निकल गए और फील्डर से गेंद पीछे निकल गया. इस तरह से शरजील ने लिंडे का एक आसान सा कैच लेने से चूक गए. सोशल मीडिया पर शरजील के इस कारनामें को देखकर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. आप भी इस वीडियो को देखकर लोटपोट हो जाएंगे.  

Advertisement

पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 में पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए जिसमें बाबर आजम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, आजम 50 रन बनाकर आउट हुए. बाबर के अलावा हफीज ने 32 रन बनाए जिसके कारण पाकिस्तान 20 ओवर में 140 रन बना सका. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसके कारण पाकिस्तान के बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके. साउथ अफ्रीका की ओर से स्पिनर जॉर्ज लिंडे (George Linde) ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा लिजाद विलियम्स भी 3 विकेट लेने में सफल रही.

Advertisement

IPL 2021: चेतन सकारिया ने 'सुपरमैन' की तरह हवा में उड़कर लिया जोरदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया हैरान.देखें Video

Advertisement

पाकिस्तान के लक्ष्य को साउथ अफ्रीकी टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. एडम मार्करम ने 54 और हेनरिक क्लासेन 21 गेंद पर 36 नाबाद रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी. साउथ अफ्रीका के जॉर्ज लिंडे (George Linde) ने जहां 3 विकेट गेंदबाजी से लिए तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी के दौरान भी धमाका किया. लिंडे ने केवल 10 गेंद का सामना करते हुए 20 रन बनाए जिसमें 2 छक्के लगाए. इस तरह से 4 टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
BPSC Protest पर छात्रों से मिलेंगे राज्यपाल, बनेगी बात? मुलाकात पर क्या बोले Prashant Kishor?| Bihar
Topics mentioned in this article