South Africa vs India, 2nd Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने दूसरी पारी में 20 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका पर भारत ने अबतक 58 रन की बढ़त बनाई है. रहाणे 22 गेंद पर 11 और पुजारा 42 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 पर आउट हो गई थी. शार्दुल ने एनगिडी को आउट कर पारी में 7वां विकेट हासिल किया. टेस्ट में शार्दुल का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस है. भारत पर साउथ अफ्रीका ने 27 रन की बढ़त बनाई थी. शार्दुल ठाकुर भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने जोहान्सबर्ग टेस्ट में 7 विकेट एक पारी में लेने का कमाल किया है. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन कीगन पीटरसन ने बनाए. पीटरसन ने 62 रन की पारी खेली, इसके अलावा टेम्बा बावुमा ने 51 रन बनाए. भारत की ओर से शार्दुल ने 7 और शमी ने 2 विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह के खाते में 1 विकेट आया. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. SCORECARD
SAvIND: शार्दुल ठाकुर ने दोहराया इतिहास, साउथ अफ्रीका में ऐसा कर रच दिया बड़ा कारनामा
इससे पहले लंच तक साउथ अफ्रीका के 4 विकेट 102 रन पर गिर गए हैं. शार्दुल ने कहर बरपाया और 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर पहुंचा दिया है. इससे पहले दिन जब खेल खत्म हुआ था तो एल्गर 11 और कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर नाबाद थे. साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 35 रन बनाए थे. भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमट गई थी. भारत की ओर से केएल राहुल ने 50 और अश्विन ने 46 रन की शानदार पारी खेली. दोनों की पारी के दम पर ही भारतीय टीम 200 के स्कोर को पार कर पाने में सफल रही थी. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन ने 4 और रबाडा को 3 विकेट मिले थे. इसके अलावा ओलिवियर ने भी 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था. बता दें कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. भारत ने पहला टेस्ट मैच जो सेंचुरियन में खेला गया था उसे 113 रन से जीतने में सफलता पाई थी.
भारत प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी
जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?.
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने दूसरी पारी में 20 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका पर भारत ने अबतक 58 रन की बढ़त बनाई है. रहाणे 22 गेंद पर 11 और पुजारा 42 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद हैं. केएल राहुल और मयंक आउट हो चुके हैं. भारत के दोनों विकेट ओलिवियर ने हासिल किए.
दूसरी पारी में भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. पुजारा और रहाणे क्रीज पर हैं.
मयंक अग्रवाल को 23 रन पर ओलिवियर ने Lbw आउट कर तगड़ा झटका दिया है. भारत को दूसरा झटका 44 रन पर लगा है. अब क्रीज पर रहाणे और पुजारा मौजूद हैं. दोनों पर अब बड़ी जिम्मेदारी है.
भारत को तगड़ा झटका लगा है. केएल राहुल 8 रन बनाकर मार्को जानसेन का शिकार बने हैं. 24 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा, अब पुजारा क्रीज पर आए हैं.
भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. केएल राहुल औऱ मयंक क्रीज पर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका ने भारत पर 27 रन की बढ़त बनाई है.
शार्दुल ठाकुर ने कहर बरपाते हुए 7 विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की पारी 229 पर सिमट गई. भारत पर साउथ अफ्रीका ने 27 रन की बढ़त बना ली है. शार्दुल का टेस्ट में यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन कीगन पीटरसन ने बनाए. पीटरसन ने 62 रन की पारी खेली, इसके अलावा टेम्बा बावुमा ने 51 रन बनाए. भारत की ओर से शार्दुल ने 7 और शमी ने 2 विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह के खाते में 1 विकेट आया. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीकी पारी 229 पर आउट हो गई. शार्दुल ने एनगिडी को आउट कर पारी में 7वां विकेट हासिल किया. टेस्ट में शार्दुल का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस है. भारत पर साउथ अफ्रीका ने 27 रन की बढ़त बनाई है.
साउथ अफ्रीका ने भारत पर अबतक 26 रन की बढ़त बना ली है. एनगिडी और ओलिवियर क्रीज पर मौजूद हैं.
जानसेन 21 रन बनाने के बाद ठाकुर का शिकार बने. शार्दुल का यह छठा विकेट है.
बुमराह ने महाराज को आउट कर भारत को 8वीं सफलता दिलाई. 217 रन पर साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा. महाराज 21 रन बनाकर लौटे पवेलियन में. अब साउथ अफ्रीका भारत से 15 रन आगे है. महाराज के बाद अब ओलिवियन क्रीज पर आए हैं.
अब साउथ अफ्रीका ने भारत पर बढ़त बना ली है. इस समय टीम का स्कोर 73 ओवर में 7 विकेट पर 203 रन है. भारत से अफ्रीकी टीम अब 1 रन आगे हैं.
टी-ब्रेक के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ है. साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिर गए हैं. भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट लेकर अफ्रीकी पारी को खत्म करना चाहेंगे.
टी ब्रेक के समय साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं. शार्दुल ठाकुर ने 5 विकेट अकेले चटकाने का कमाल कर दिखाया है. मार्को जानेसन और महाराज क्रीज पर
राबाडा को आउट कर शमी ने साउथ अफ्रीका को 7वां झटका दिया है. रबाडा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अब क्रीज पर केशव महाराज और मार्को जानसेन मौजूद हैं. टीम का सकोर 179/7
शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया है. टेम्बा बावुमा 51 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. साउथ अफ्रीका को छठा झठका लगा.
टेम्बा बावुमा ने 59 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है.
काइल वेरेना को आउट कर शार्दुल ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई. वेरेना 21 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर LBW आउट हुए. 162 रन पर वेरेना का विकेट गिरा. अब क्रीज पर मार्को जानसेन आए हैं.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 62 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन है. काइल वेरेने 62 गेंदों में 20 और टेम्बा बावुमा 44 गेंदों में 29 रन बनाकर डटे हुए हैं.
साउथ अफ्रीका ने अबतक 48 ओवर में 4 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं. टेम्बा बावुमा 12 गेंदों में 4 और काइल वेरेन 10 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं.
दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन क्रीज पर.
दूसरे दिन पहले सत्र के खेल के बाद साउथ अफ्रीका के 4 विकेट 102 रन पर गिर गए हैं. शार्दुल ने लंच से ठीक पहले धमाया मचाया और 3 विकेट लेकर भारत को मैच में वापस ला दिया. शार्दुल ने सबसे पहले एल्गर को आउट किया. इसके बाद कीगन पीटरसन और फिर रस्सी वैन डेर डूसन को आउट कर अफ्रीकी टीम को बैक फुट पर पहुंचा दिया.
रस्सी वैन डेर डूसन को आउट कर शार्दुल ने साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया है. लंच से ठीक पहले शार्दुल ने रस्सी वैन डेर डूसन को आउट किया. साउथ अफ्रीका 44.4 ओवर में 4 विकेट पर 102 रन
शार्दुल ठाकुर ने पीटरसन को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. पीटरसन ने 62 रन बनाए. अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज हैं.
साउथ अफ्रीका ने अबतक 40 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं. कीगन पीटरसन 107 गेंदों में 61 रन बना लिए हैं. एल्गर 28 और मार्क्ररम 7 रन बनाकर पवेलियन में.
कीगन पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमा दिया है. 103 गेंद पर पीटरसन ने पचासा जड़ा. टीम के स्कोर को 96 रन पर पहुंचा दिया है.
रस्सी वैन डेर डूसन अब क्रीज पर आए हैं. उनका साथ कीगन पीटरसन देंगे. पीटरसन अपने अर्धशतक के करीब हैं.
शार्दुल ठाकुर ने आखिरकार भारत को दूसरी सफलता दिलाई. एल्गर 28 रन बनाकर ठाकुर का शिकार बने हैं. 88 रन पर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है.
साउथ अफ्रीका ने अबतक 32 ओवर में 1 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं. कीगन पीटरसन 85 गेंदों में 42 और डीन एल्गर 96 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाजों को अबतक पहले घंटे में कोई सफलता नहीं मिलस पाई है.
साउथ अफ्रीका के 50 रन पूरे हो गए हैं. एल्गर 11 और कीगन पीटरसन 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
कीगन पीटरसन और एल्गर ने शुरूआती समय को अच्छी तरह से निकाल रहे हैं. अफीकी टीम के 49 रन पूरे हो गए हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
पहले दिन गेंदबाजी करते हुए सिराज को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी जिसके कारण उन्होंने साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान महज 3.5 ओवर की गेंदबाजी की थी. लेकिन अब दूसरे दिन सबसे बड़ी खुशखबरी है कि सिराज मैदान पर मौजूद हैं.
दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. डीन एल्गर और पीटरसन क्रीज पर हैं. वही, भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि सिराज मैदान पर मौजूद हैं.
वांडरर्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेंगे. भारत के पास बुमराह, शमी और सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं जो खेल के पहले सत्र में यह कमाल भारत के लिए कर सकते हैं. पहले दिन के खेल खत्म होन पर साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट पर 35 रन बनाए थे. शमी को पहली सफलता मिली है. दूसरे दिन बुमराह, सिरजा और शमी पहले घंटे के खेल में ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाकर अफ्रीकी टीम पर दवाब बनानें की कोशिश करेंगे. डीन एल्गर और पीटरसन के ऊपर काफी दवाब होगा. दोनों को किसी भी तरह से अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 202 का स्कोर बनाया था. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन ने 4 और रबाडा को 3 विकेट मिले थे. इसके अलावा ओलिवियर ने भी 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था. बता दें कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. भारत ने पहला टेस्ट मैच जो सेंचुरियन में खेला गया था उसे 113 रन से जीतने में सफलता पाई थी