3 years ago

SA vs IND 1st Test, Day 4:  चौथे दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका के 4 विकेट 94 रन पर गिरे हैं. कप्तान एल्गर 52 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत 211 रन अभी भी आगे है. वहीं, दूसरी ओर भारत की दूसरी पारी 174 रन पर आउट हो गई थी. ऐसे में भारत के पास 304 रनों की बढ़त है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन बनानें होंगे. भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन पंत ने बनाए. ऋषभ पंत ने 34 रनों की पारी खेली, साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा और मार्को यानसेन ने 4-4 विकेट लिए. वहीं, एनगिडी 2 विकेट लेने में सफल रहे. इससे पहले चौथे दिन पहले सत्र में भारत ने 3 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं. लंच के समय कोहली 18 और पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद हैं. आज के पहले सत्र में केएल राहुल और शार्दुल आउट हुए. चौथे दिन भारत को पहला झटका शार्दुल के रूप में लगा, उन्हें रबाडा ने स्लिप में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. इससे पहले तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में  विकेट पर 16 रन बना लिए थे. अबतक भारत के पास 146 रनों की बढ़त है. टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल और शार्दुल चाहेंगे कि भारतीय पारी को संभल कर आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. भारतीय टीम चाहेगी अपने बढ़त को ज्यादा से ज्यादा  बनाए जिससे साउथ अफ्रीका पर दवाब बनाया जा सके. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक केएल राहुल 5 और नाइटवॉचमैन शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर पिच पर जमे थे. SCORECARD

संक्षिप्त स्कोर
भारत पहली पारी 327/10, दूसरी पारी 174/10
साउथ अफ्रीका पहली पारी 197/10

भारत ने मैच के शुरुआती दिन रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें:

सेंचुरियन में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के बाद इमोशनल हुए शमी, ये है वजह, देखें Video

भारत:  1. विराट कोली 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रविचंद्रन अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी  10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडिएन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बवुमा 6. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 7. वियान मुल्डर 8. मार्को जैनसेन 9. केशव महराज 10.कैगिसो रबाडा 11. लुंगिडी एंगिडी

IPL से जुड़ने को लेकर हरभजन सिंह ने NDTV से कही यह बात...'.

Dec 29, 2021 21:41 (IST)
बुमराह ने महाराज को किया बोल्ड, चौथे दिन का खेल समाप्त
आखिरी सत्र में बुमराह ने महाराज को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया. महाराज के आउट होने के साथ ही चौथे दिन का खेल खत्म हो गया. साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 94 रन बनाए. भारत अभी भी साउथ अफ्रीका से 211 रन आगे हैं. साउथ अफ्रीकी दूसरी पारी में इस समय नाबाद डीन एल्गर हैं जिन्होंने 52 रन बनाए हैं. भारत की ओर से बुमराह को 2 विकेट मिले हैं. इसके अलावा शमी और सिराज 1-1 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
Dec 29, 2021 21:26 (IST)
डीन एल्गर का अर्धशतक
डीन एल्गर ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोक दिया है. एल्गर अकेलेदम पर साउथ अफ्रीकी पारी को संभाल रहे हैं.
Dec 29, 2021 21:13 (IST)
साउथ अफ्रीका मुश्किल में
डीन एल्गर और केशव महाराज क्रीज पर, बुमराह को मिली दूसरी सफलता
Dec 29, 2021 21:13 (IST)
रासी वान डेर डुसेन को बुमराह ने किया आउट
रासी वान डेर डुसेन को बुमराह ने आउट कर साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया है. रासी वान डेर डुसेन और एल्गर ने मिलकर काफी संघर्ष दिखाया लेकिन बुमराह की चालाकी भरी गेंद पर मात खा गए. 74 रन के स्कोर पर रासी वान डेर डुसेन का विकेट गिरा.
Dec 29, 2021 20:51 (IST)
डीन एल्गर संघर्ष दिखाते हुए
डीन एल्गर कुप्तानी पारी खेलते हुए क्रीज पर डटकर जमे हुए हैं. भारत के गेंदबाज विकेट लेने की तलाश में हैं. एल्गर के अलावा वान दर दुसें भी विकेट को संभालते हुए खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 69 रन 32 ओवर में बना लिए हैं.
Dec 29, 2021 19:56 (IST)
साउथ अफ्रीका के 50 रन पूूरे
साउथ अफ्रीका के 50 रन पूरे हो गए हैं. एल्गर और वान दर दुसें क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तालाश में लागतार सही लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका अभी भी भारत से 254 रन पीछे
Advertisement
Dec 29, 2021 19:29 (IST)
सिराज को विकेट
आखिरकार सिराज ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. पीटरसन 17 रन बनाकर विकेटकीपर पंत के द्वाार लपके गए. साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट 34 रन पर गिरा. अब एल्गर और रासी वान दुसें मौजूद हैं.
Dec 29, 2021 19:21 (IST)
पीटरसन और एल्गर संभल कर खेलते हुए
पीटरसन और एल्गर ने संभल कर साउथ अफ्रीकी पारी को आगे बढ़ाया है. दोनों ने 33 रन की साझेदारी कर ली है.
Advertisement
Dec 29, 2021 19:05 (IST)
चाय ब्रेक के बाद खेल शुरू
चायकाल के बाद खेल शुरू, पीटरसन और एल्गर क्रीज पर. शमी ने मार्करम को आउट कर साउथ अफ्रीका को दिया है पहला झटका. आखिरी सत्र में भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में.
Dec 29, 2021 18:46 (IST)
टी-ब्रेक तक साउथ अफ्रीका के 1 विकेट गिरे
टी-ब्रेक तक साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट पर 22 रन बना लिए हैं. कीगन पीटरसन और डीन एल्गर क्रीज पर नाबाद हैं. साउथ अफ्रीका को भारत ने 305 रनों का टारगेट दिया है.
Advertisement
Dec 29, 2021 18:13 (IST)
शमी का जलवा
साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में पहला झटका लग चुका है. शमी ने एडन मार्करम को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है. साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 1 रन पर गिरा.
Dec 29, 2021 18:07 (IST)
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू
लक्ष्य का पीछा करने के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है. मार्करम और डीन एल्गर क्रीज पर हैं. बुमराह ने शुरू की गेंदबाजी.
Advertisement
Dec 29, 2021 17:59 (IST)
साउथ अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट
भारत की दूसरी पारी 174 रन पर आउट हो गई है. ऐसे में भारत के पास 304 रनों की बढ़त है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन बनानें होंगे. भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन पंत ने बनाए. ऋषभ पंत ने 34 रनों की पारी खेली, साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा और मार्को यानसेन ने 4-4 विकेट लिए
Dec 29, 2021 17:53 (IST)
174 पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम
सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा, भारत की दूसरी पारी को 174 रनों पर समेट दिया. बुमराह 7 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने अब साउथ अफ्रीका के सामने 305 रनों का टारगेट दिया है.
Dec 29, 2021 17:48 (IST)
भारत की बढ़त 300 के पार
भारत ने साउथ अफ्रीका पर 300 रनों की बढ़त बना ली है.
Dec 29, 2021 17:46 (IST)
भारत के 9 विकेट गिरे
शमी के रूप में भारत को 9वां झटका लगा है. अब आखिरी जोड़ी क्रीज पर है
Dec 29, 2021 17:39 (IST)
ऋषभ पंत आउट
34 रन की पारी खेलने के बाद पंत आउट हुए, पंत के रूप में भारत को 8वां झटका लगा है. अब क्रीज पर शमी और बुमराह मौजूद हैं. भारत के पास 298 रन की बढ़त है.
Dec 29, 2021 17:21 (IST)
अश्विन का विकेट गिरा
14 रन बनाने के बाद अश्विन पवेलियन लौट गए हैं. अश्विन को रबाडा ने आउट कर भारत को 7वां झटका दिया है. भारत के पास अब तक 276 रन की बढ़त है.
Dec 29, 2021 16:49 (IST)
रहाणे भी आउट
116 रन के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा है. रहाणे 20 रन बनाकर मार्को जैनसेन की गेंद पर आउट हुए. रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर अश्विन आए हैं. वहीं. पंत भी इस समय क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की बढ़त 241 रन तक पहुंच गई है.
Dec 29, 2021 16:38 (IST)
पुजारा के रूप में गिरा पांचवां विकेट
पुजारा भी कोई खास नहीं कर पाए और एनगिडी की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए. पुजारा ने 16 रन की पारी खेली. अब भारत का स्कोर 109 रन पर 5 विकेट हो गया है. भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका से 239 रन आगे है.
Dec 29, 2021 16:18 (IST)
कोहली का विकेट गिरा
लंच के तुरंत बाद कोहली आउट हो गए. कोहली को मार्को जैनसेन ने विकेटकीपर डीकॉक के द्वारा कैच कराकर भारत को चौथा झटका दिया. कोहली 18 रन ही बना सके. अब क्रीज पर रहाणे और पुजारा मौजूद हैं.
Dec 29, 2021 15:35 (IST)
लंच कर भारत का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन
लंच तक भारत ने 3 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर भारत 209 रन से आगे है. कोहली 18 और पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद हैं. आज केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर पहले सत्र के दौरान आउट हुए. राहुल ने 23 रन तो वहीं ठाकुर ने 10 रन की पारी खेली. एंगिडी ने राहुल को आउट किया तो वहीं शार्दुल रबाडा का शिकार बने हैं.
Dec 29, 2021 15:24 (IST)
भारत की बढ़त 200 के पार
भारत की बढ़त 200 के पार हो गई है. कोहली और पुजारा इस समय क्रीज पर है.
Dec 29, 2021 14:54 (IST)
22.3 ओवर- एंगिडी ने फंसाया केएल राहुल को
एनगिडी ने राहुल को स्लिप में कैच कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया है. अब विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. उनके साथ देने क्रीज पर पुजारा हैं.
Dec 29, 2021 14:52 (IST)
एनगिडी ने राहुल को किया आउट
एंगिडी ने केएल राहुल को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है. राहुल ने 74 गेंद पर 23 रन बनाए.
Dec 29, 2021 14:28 (IST)
भारत के 50 रन पूरे
दूसरी पारी में भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं. केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वही, उनके साथ अब क्रीज पर पुजारा मौजूद हैं. भारत के पास अब कुल 180 रन की बढ़त है.
Dec 29, 2021 14:18 (IST)
16.1 पुजारा ने चौका जमाकर खोला खाता
पहली पारी में बिना रन बनाए आउट होने वाले पुजारा ने दूसरी पारी में बललेबाज ने चौका जमाकर अपनी पारी में खाता खोला है. एनगिडी की गेंद पर पुजारा ने चौका जमाकर अपनी पारी की शुरूआत की है.
Dec 29, 2021 14:03 (IST)
रबाडा ने बनाया शार्दुल को शिकार
12.5 ओवर- शार्दुल को रबाडा ने आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया है. ठाकुर ने 10 रन की पारी खेली. 34 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. अब क्रीज पर केएल राहुल का साथ देने चेतेश्वर पुजारा आए हैं.
Dec 29, 2021 13:55 (IST)
भारत के 30 रन पूरे
चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहले सत्र के दौरान अबतक संभल कर बल्लेबाजी की है. खराब गेंदों पर बाउंड्री भी जड़े हैं. खासकर शार्दुल ने एक छक्का भी अपनी पारी के दौरान लगा दिया है. हालांकि अभी तक बैट और बॉल से बराबरी की टक्कर देखने को मिली है. भारत के पास अब कुल बढ़त 160 रन की हो गई है.
Dec 29, 2021 13:41 (IST)
भारत की बढ़त 150 के पार
भारत की कुल बढ़त 152 रन की हो गई है. केएल राहुल और शार्दुल संभल कर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. भारत ने अबतक 22 रन बना लिए हैं.
Dec 29, 2021 13:32 (IST)
चौथे दिन की शुरूआत कागिसो रबाडा ने की
चौथे दिन का पहला ओवर कागिसो रबाडा लेकर आए हैं. रबाडा ने पहली पारी के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी और 3 विकेट चटकाए थे.
Dec 29, 2021 13:29 (IST)
चौथे दिन का खेल शुरू, केएल राहुल और शार्दुल क्रीज पर
चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. केएल राहुल और शार्दुल क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाज संभल कर भारतीय पारी को आगे बढ़ाना की कोशिश में होंगे.
Dec 29, 2021 13:13 (IST)
चौथे दिन मौसम बिल्कुल साफ
Dec 29, 2021 12:28 (IST)
चौथे दिन भी फेंके जाने हैं 98 ओवर
बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश की वजह से रद्द हुआ था. ऐसे में अब बाकी के दिन 98 ओवर कराए जाने का फैसला किया गया है. यानि चौथे दिन भी 98 ओवर फेंके जाएंगे. ऐसे में यदि पूरा दिन खेल हुआ तो फैन्स को क्रिकेट का भरपूर डोज देखने को मिलेगा.
Dec 29, 2021 12:19 (IST)
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में शमी ने 5 विकेट लेकर बरपाया कहर
Dec 29, 2021 12:17 (IST)
सेंचुरियन टेस्ट का चौथा दिन
टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी करना चाहेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा बढ़त हासिल किया जा सके. भारतीय टीम की रणनीति होगी कि अफ्रीकी टीम को कम से कम 350-400 का टारगेट दिया जा सके जिससे मेहमान टीम पर दवाब हो और वह इस टेस्ट मैच में पूरी तरह से बाहर हो जाए. इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को बेहतरीन पारियां खेलनी होगी. केएल राहुल हों या फिर विराट कोहली, इन सभी बल्लेबाजों को क्रीज पर डटकर अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना करना होगा. तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 1 विकेट पर 16 रन बनाए हैं. केएल राहुल और शार्दुल इस समय क्रीज पर हैं. भारत के पास तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 146 रन की बढ़त है. बता दें कि अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय पहली पारी के दौैरान बेहतरीन गेंदबाजी कर धमाल मचाया था. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को दूसरी पारी में संभल कर खेलना होगा.
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh में शराब के शौकीनों के लिए नया सुविधा, App के जरिए मंगा सकते हैं मनचाही शराब