South Africa vs India, 1st Test, Day 3: दक्षिण अफ्रीका के साथ सेंचुरियन में रविवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने 1 विकेट पर 16 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 5 और नाइटवॉचमैन शारदूल ठाकुर 4 रन बनाकर पिच पर जमे हैं. आउट होने वाले बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम दिन का खेल खत्म होने से करीब आधा घंटा पहले अपनी पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गयी. मोहम्मद शमी ने छह विकेट लिए. इसी के साथ पहली पारी में 327 रन बनाने वाले भारत ने 130 रन की बढ़त हासिल कर ली.
भारत ने मैच के शुरुआती दिन रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें:
भारत:भारत: 1. विराट कोली 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रविचंद्रन अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडिएन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बवुमा 6. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 7. वियान मुल्डर 8. मार्को जैनसेन 9. केशव महराज 10.कैगिसो रबाडा 11. लुंगिडी एंगिडी
VIDEO: राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह
और भारत का स्कोर दूसरी पारी में 1 विकेट र 16 रन है. केएल राहुल 5 और नाइट वॉचमैन 4 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत फिलहाल 146 रन की बढ़त के साथ ड्राइविंग सीट पर है....गुड नाइट..कल मिलते हैं..
5.1: लेफ्टी सीमर जैनसेन की गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक के हाथों लपके गए मयंक अग्रवाल..बनाए 12 रन
दोनों ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल 130 रन की बढ़त के साथ क्रीज पर उतरे हैं दूसरी पारी में बैटिंग के लिए....आखिरी आधा घंटा है..बल्लेबाजों की एप्रोच देखने वाली होगी...
62.3: बुमराह की गेंद को केशव महाराज ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन किनारा लेकर थर्डमैन पर रहाणे के हाथों में जा समायी..और इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 पर सिमट गयी...भारत को बढ़त मिली 130 रन की....शमी को मिले छह विकेट...
61.5: रबाडा के बल्ले का किनारा लेकर पंत के हाथों में गेंद जा समायी और इसी के साथ ही शमी ने विकेटों का पंजा जड़ दिया..टेस्ट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए...रबाडा के 25 रन..दक्षिण अफ्रीका का नौवां विकेट गिर गया.
56.6: ठाकुर की आखिरी गेंद पर मार्को जैनसेन चूके और गेंद पैड से जा टकरायी..एलबीडब्ल्यू की अपील..अंपायर ने उंगली उठा दी...रिव्यू लिया...वहां भी नहीं बचे...बनाए 19 रन
55.4: रबाडा ने अश्विन की गेंद पर जोर का छक्का जड़ दिया. गेंद किसी को पता नहीं चल रही कहां गयी. ढूंढने पर मिल नहीं रही...अंपायरों ने ड्रिंक का ऐलान कर दिया इसी के साथ..अब लगभग आखिरी सेशन ा खेल बचा है.
46.4: शमी की बाहर जाती गेंद अफ्रीकी बॉलरों के लिए बड़ी चिंता बन गयी हैं..जमकर खेल रहे बावुमा भी मात खा गए और कैच दे बैठे पंत को ..बनाए 52 रन
42.6: शमी की गेंद गुडलेंथ पर..टप्पा खाकर बाहर की ओर लहरती हुई...और मुल्डर ने ड्राइव खेलने की गलती कर दी, लेकिन आसान कैच लेन में पंत ने कोई गलती नहीं की..बनाए 12 रन
चायकाल के बाद का खेल शुरू हो गया है. यह आखिरी सेशन दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों के लिए ही अहम है..एक कुश्ती की तरह होने जा रहा है यह सेशन...
दक्षिण अफ्रीका ने टी के समय 38 ओवरों में 5 विकेट खोकर 109 रन बना लिए. बावुमा 34 और नए बल्लेबाज मुल्डर 4 रन बनाकर है...यहां तक भारत मजबूत है..चलिए चंद मिनटों बाद मुलाकात होती है..
34.1: ठाकुर की यह गेंद टप्पा खान के बाद बाहर जा रही ही थी..शॉट खेलने के लिए ज्यादा जगह नहीं थी या डिकॉक के पास उतनी नहीं थी, जितनी चाहिए थी..वही हुआ जो अक्सर इस लेप्टी के साथ होता है..प्लेडऑन हो गए ..बोल्ड रन बनाए 34
डिकॉक और बैवुमा ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका को सौ के पार पहुंचा दिया है. भारत की पांचवें विकेट की तलाश जारी है.
घायल दक्षिण अफ्रीका उबारने के लिए टेंबा बावुमा और क्विंटन डि कॉक ने पिच पर डेरा डाल दिया है..कितने सफल हो पाएंगे, यह समय बताएगा, लेकिन भारत को दबाव को पकड़कर चलना होगा..
11.5: शमी ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है...मार्कराम के डिफेंस में छेद कर दिया है शमी ने...बोल्ड हो गए..बनाए 13 रन
7.3: भारत को लंच के बाद मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में सफलता दिला दी है..पीटरसन की गिल्लियां बिखेर दीं शमी ने...पीटरसन ने बनाए 15 रन
0.5: सिर मुंडाते ही ओले पड़े हैं दक्षिण अफ्रीका पर...और डीन एल्गर बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए..भारत की शानदार शुरुआत...
105.3: पहला टेस्ट खेल रहे मारोक जैनसेन को अपना पहला विकेट मिल ही गया. बुमराह गली में मुल्डर के हाथों लपके गए...14 रन बनाए...भारत की पहली पारी खत्म हुई 327 रन पर...भारत ने अपने सात विकेट 55 रन के भीतर गंवाए...ब्रेक के बाद मिलते हैं...
100.5: एंगिडी का कहर जारी है. इस बार शमी को विकेट के पीछे लपकवाकर इस सीमर ने अपा छठा विकेट चटकाया...शमी ने बनाे 9 रन
99.6: ठाकुर की बहादुरी नहीं चली और रबाडा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा दिया..बनाए 4 रन..
98.2: पंत ने आसान सा कैच थमा दिया. एंगिटी की गेंद पर फ्लिक करने की कोशिश...शॉट पैड से लगकर डिफलेक्ट हुआ..और बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर आसान कैच ले लिया वॉन डार डुसेन ने. .बनाए 8 रन
97.4: अश्विन भी चार बनाकर लौट गए और भारत का छठा विकेट गिर गया. उठती हुई गेंद पर बल्ला पहले मुड़ गया..और गेंद किनारे से लगकर कवर पर चली गयी केशव महराज के हाथो में....बनाए 4 रन
96.4: एंगिडी पर रहाणे का जोरदार कट करने का प्रयास...राइजिंग डिलिवरी...रहाणे छोटे रह गए !! बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में...रहाणे की पारी खत्म..पांचवां विकेट गिर गया...रहाणए के 48 रन
93.6: रबाडा की बहुत ही सटीक बाउंसर थी और पुल करने की कोशिश में राहुल के दस्तानों से छू गयी गेंद..और विकेटकीपर डिकॉक ने कोई गलती नहीं की कैच लपकने में..राहुल ने बनआए 123 रन
केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं....और सभी की निगाहें राहुल पर हैं. धूप पूरी तरह खिली हुयी...टेस्ट क्रिकेट शबाब पर
विनोद कांबली ने भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहने को कहा है
भारतीय समय के हिसाब से सेशन की टाइमिंग देख लें
नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है...भारतीय समय के हिसाब से डेढ़ बजे मैच शुरू होगा..और दूसरे बर्बाद हुए दिन को सायोजित करने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं...