बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार को आंध्र प्रदेश तट पर करीब शाम सात बजे पहुंचा. मोंथा के कारण आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ और भारी वर्षा हो रही है. आंध्र प्रदेश में लगभग 38,000 हेक्टेयर फसलें नष्ट हुईं और 1.38 लाख हेक्टेयर बागान को नुकसान पहुंचा है.