South Africa vs Afghanistan, Semi Final 1 Cricket Score: त्रिनिदाद में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इतिहास रच दिया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने में कामयाब हो गई है. त्रिनिदाद में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 57 रन का लक्ष्य मिला था. जिसे प्रोटियाज ने 8.5 ओवरों में महज 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए रीजा हेंड्रिक्स ने 25 गेंद में 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 29 रन की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा कैप्टन एडेन मार्कराम ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में 4 चौके की मदद से नाबाद 23 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा क्विंटन डिकॉक ने 8 गेंद में 1 चौका की मदद से 5 रन बनाए. (LIVE SCORECRD)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जरुर अफगानिस्तान की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लेकिन अफगान खिलाड़ियों की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. आज के मुकाबले में भी विपक्षी टीम को 57 रन बनाने के लिए उन्होंने नाकों चने चबवा दिए. टूर्नामेंट में उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा. खैर वह फाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रहे और उनका सफर अब समाप्त हो चुका है.
फजलहक फारूकी रहे एक मात्र सफल गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज के मुकाबले में अफगानिस्तान की तरफ से एक मात्र सफल गेंदबाज फजलहक फारूकी रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 11 रन खर्च कर 1 सफलता प्राप्त की. उनके शिकार विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक बने.
56 रन बनाने में कामयाब हुई थी अफगानिस्तान
इससे पहले त्रिनिदाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 56 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने डबल डिजिट में पहुंचने वाले एक मात्र बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई रहे. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 10 रन की पारी खेली. उनके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हुए.
अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर
गेंदबाजी के दौरान त्रिनिदाद में आज अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. टीम के लिए मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने क्रमशः 3-3 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया ने 2-2- विकेट चटकाए.
मार्को यानसेन आने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी के लिए अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यानसेन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. उन्होंने विपक्षी टीम को शुरुआती बड़े झटके दिए. जिससे विपक्षी टीम अंत तक उबर नहीं पाई. टीम के लिए उन्होंने 3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 16 रन खर्च कर 3 सफलता प्राप्त की.
आज के मुकाबले के लिए कुछ इस प्रकार थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नायब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स
SA vs AFG Live SCORE: दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में ली एंट्री, दिल जितने में कामयाब रही अफगानिस्तान
SA vs AFG Live SCORE: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इतिहास रच दिया है. सेमी फाइनल में अफगानिस्तान की टीम को 9 विकेट से रौंदते हुए मार्कराम एंड कंपनी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
SA vs AFG Live SCORE: हार मानने को तैयार नहीं अफगान गेंदबाज, अफ्रीकी बल्लेबाजों की ले रहे हैं अग्निपरीक्षा
SA vs AFG Live SCORE: त्रिनिदाद में मिले छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हाल बेहाल. पारी के 7.1 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर महज 36 रन बनाए हैं.
SA vs AFG Live SCORE: बड़ी जीत के करीब पहुंची दक्षिण अफ्रीका, 14 ओवरों में चाहिए महज 23 रन
SA vs AFG Live SCORE: 57 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए हैं. टीम को आखिरी के 14 ओवरों में जीत के लिए 23 रन की दरकार है.
SA vs AFG Live SCORE: अफ्रीका ने 5 ओवर में ठोके 26/1 रन
SA vs AFG Live SCORE: दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पारी के शुरुआती 5 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम ने 5 ओवरों की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाए हैं. मैदान में कैप्टन एडेन मार्कराम (11) और रीजा हेंड्रिक्स (08) मौजूद हैं.
SA vs AFG Live SCORE: त्रिनिदाद में रन के लिए बेहाल है दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान की टीम झोंक रही है पूरी ताकत
SA vs AFG Live SCORE: लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई है. टीम ने 4 ओवरों की समाप्ति के बाद महज 13 रन बनाए हैं. इस बीच उसे क्विंटन डिकॉक (05) के रूप में एक बड़ा झटका भी लगा है. मौजूदा समय में क्रीज पर रीजा हेंड्रिक्स (07) और कैप्टन एडेन मार्कराम (0) मौजूद हैं.
SA vs AFG Live SCORE: क्विंटन डिकॉक आउट, अफ्रीका को लगा पहला झटका
SA vs AFG Live SCORE: दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा है. डिकॉक पारी का आगाज करते हुए 8 गेंद में 1 चौका की मदद से महज 5 रन बनाकर फजलहक फारूकी का शिकार बने हैं.
SA vs AFG Live SCORE: रीजा और डिकॉक क्रीज पर
SA vs AFG Live SCORE: दक्षिण अफ्रीकी टीम ने त्रिनिदाद में अफगानिस्तान की तरफ से मिले 57 रन के लक्ष्य अक पीछा करना शुरू कर दिया है. टीम के लिए पारी अक आगाज करने मैदान में रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक आए हैं.
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score. साउथ अफ्रीका को 57 रनों का टारगेट
56 रन पर अफगानिस्तान की टीम ऑल आउट हो गई है. आखिरी बल्लेबाज के रूप में नवीन उल हक आउट हुए . नवीन ने रिव्यू लिया लेकिन टीवी अंपायर ने आउट करार दे दिया है. नवीन ने फुलर गेंद को स्वीप किया और गेंद पैड पर लगी. नवीन पवेलियन लौट गए.
अफगानिस्तान 56 /10 (11.5 ओवर)
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score. अफगानिस्तान को नौवां झटका
राशिद खान को एनरिक नोर्टजे ने बोल्ड कर अफगानिस्तान को 9वां झटका दिया है. अफगानिस्तान की पारी खत्म होने को है. आखिरी जोड़ी अब क्रीज पर है.
अफगानिस्तान 50/9 (10.1 ओवर)
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score. अफगानिस्तान के 8 विकेट गिरे
नूर अहमद को शम्सी ने LBW आउट कर अफगानिस्तान को आठवां झटका दिया है. क्रीज पर राशिद खान और नवीन उल हक मौजूद हैं. अफगानिस्तान के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन पहुंच चुके हैं.
अफगानिस्तान 50/8 (10 ओवर)
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score, शम्सी ने एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट
अब तबरेज शम्मी ने नूर को LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. अफगानिस्तान को आठवां झटका लगा है.
अफगानिस्तान 50/8 (10.0 ओवर)
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score: करीम जनत आउट !
तबरेज शम्मी की गेंद पर करीम जनत LBW आउट दिए गए. अंपायर्स कॉल .. जनत ने बनाए 8 रन, अफगानिस्तान के 7 विकेट गिरे..
अफगानिस्तान 50/7 (9.3 ओवर)
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score: करीम जनत ने लिया रिव्यू
9.2- तबरेज शम्मी की गेंद लगी करीम जनत के पैड पर, आउट की अपील, अंपायर ने दिया आउट, बल्लेबाज ने DRS का फैसला किया है.
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score: राशिद खान क्रीज पर मौजूद
कप्तान राशिद खान नई रणनीति के साथ मैदान पर आए हैं. उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम ने 100 रनों टारगेट बनाया है. ऐसे में देखना है कि क्या अफगानिस्तान की टीम 100 रनों पर पहुंच पाएगी.
अफगानिस्तान 45/6 (9 ओवर)
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score- राशिद ने लगाया दो चौका
कप्तान राशिद ने रबाडा की लगातार दो गेंद पर चौका लगाया है. पहला एक्स्ट्रा कवर पर चौका दूसरा डीप प्वाइंट की बायीं ओर से, काफी समय से अफगानिस्तान के बल्लेबाज घुटने टेके हुए थे. लेकिन यहां से भी साउथ अफ्रीका मैच में हावी है.
अफगानिस्तान 38/6 (8 ओवर)
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score- बड़े मैच में बिखर गई अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के लिए संकट बढ़ता जा रहा है, 6 विकेट गिर गए हैं. क्रीज पर कप्तान राशिद खान और करीम जनत मौजूद है. ऐसा लग रहा है कि बड़े मैच का दबाव अफगानिस्तान की टीम झेल नहीं पा रही है. साउथ अफ्रीकी गेंदबजों ने कहर बरपा दिया है.
अफगानिस्तान 29/6 (7 ओवर)
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score, अब एनरिक नोर्टजे ने चटकाया विकेट
अब जानेसन और रबाडा के बाद एनरिक नोर्टजे ने भी कहर बरपाया है. अज़मतुल्लाह उमरज़ई को आउट कर साउथ अफ्रीकी टीम को छठी सफलता दिलाई है.
अफगानिस्तान 28/6 (6.3 ओवर)
SA vs AFG Semi Final 1 LIVE Score, अफगानिस्तान के 6 विकेट गिरे
मार्को जेनसन और रबाडा के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन पहुंच रहे हैं. अबतक 6 विकेट गिर गए हैं.
SA vs AFG Live SCORE: अफगानिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन
SA vs AFG Live SCORE: अफगानिस्तान को 5वां झटका नांग्याल खारोटी के रूप में लगा है. खारोटी टीम के लिए 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंद में महज 2 रन बनाकर मार्को यानसेन का शिकार बने हैं.
SA vs AFG Live: रबाडा और मार्को जेनसन की गेंदबाजी का कमाल
रबाडा और मार्को जेनसन गजब की गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों ने मिलकर अफगानिस्तान के ऑप ऑर्डर बल्लेबाजी की हालत खराब कर दी है.
अफगानिस्तान 21/4 (4.4 ओवर)
SA vs AFG Live SCORE: अफगानिस्तान के 4 विकेट गिर गए हैं.
अफगानिस्तान के 4 विकेट गिर गए हैं. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है.
अफगानिस्तान 20/4 (3.4 ओवर)
SA vs AFG Live SCORE: अफगानिस्तान के 4 विकेट गिर गए हैं.
अफगानिस्तान के 4 विकेट गिर गए हैं. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है.
अफगानिस्तान 20/4 (3.4 ओवर)
South Africa vs Afghanistan Live
टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है. अब तक दो विकेट गिर गए हैं.
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम ज़द्रन, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी