क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले ही दिन साउथ अफ्रीका बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पूरी टीम मिलकर 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 49.2 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंज की तरफ से सबसे ज्यादा रन ज़ुबैर हमज़ा ने (25) बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 23 रन देकर 7 विकेट हासिल किए.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. थोड़े थोड़ अंतराल पर न्यूजीलैंड के विकेट गिरते रहे. कीवि गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों के हाथ पांव फूल गए और पूरी टीम मिलकर 100 रन भी नहीं बना पाई. आपको बता दें कि इससे पहले 1932 में साउथ अफ्रीका की टीम 100 रनों से कम के टोटल पर आउट हुई थी.
यह भी पढ़ें- SRH छोड़ने के बाद डेविड वार्नर ने शेयर की केन विलियमसन के साथ अपनी कई तस्वीरें, लिखा यह भावुक मैसेज
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए अभी तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी
- एजाज पटेल 10/119 भारत के खिलाफ
- सर रिचर्ड हैडली 9/52 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
- सर रिचर्ड हैडली 7/23 भारत के खिलाफ
- मैट हेनरी 7/23 साउथ अफ्रीका के खिलाफ
- क्रिस क्रेन्स 7/27 वेस्टइंडीज के खिलाफ
1 रन के स्कोर पर ही अफ्रीका का पहला विकेट गिरा था. दूसरे ही ओवर में डीन एलगर मैट हेनरी का शिकार बने. इसके बाद लगातार अंतराल पर साउथ अफ्रीका के विकेट गिरते रहे. 52 रनों के स्कोर तक आधी टीम आउट होकर पवेलियन जा चुकी थी. हालांकि साउथ अफ्रीका ने भी न्यूजीलैंड को पहला झटका जल्दी ही दे दिया था . 18 के स्कोर पर ही न्यूजीलैंड को भी पहला झटका लग गया था. आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड गई है. दूसरा टेस्ट मैच इसी मैदान पर 25 फरवरी से खेला जाएगा.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?