'जीवन में विरले ही दिखते हैं ', रिचर्ड्स- तेंदुलकर नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी है ODI का सबसे महान क्रिकेटर, सौरव गांगुली ने बताया

Sourav Ganguly big Statement on Kohli: व्हाइट बॉल क्रिकेट में दिग्गज क्रिकेटर कौन है. इस बारे में सौरव गांगुली ने रिएक्ट किया है. गांगुली ने तेंदुलकर को ...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sourav Ganguly react on Greatest White-Ball Player in the World

Sourav Ganguly on Virat Kohli: व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे महान बल्लेबाज के तौर पर विवियन रिचर्ड्स को देखा जाता है. वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने अपने करियर में जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, उसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई थी. आज भी विवियन रिचर्ड्स को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विवियन रिचर्ड्स को नहीं बल्कि किसी और बल्लेबाज को व्हाइट बॉल क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज करार दिया है. 

सौरव ने जिस खिलाड़ी को वनडे का सबसे महान क्रिकेटर करार दिया है वह खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर नहीं हैं. गांगुली ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को व्हाइट बॉल क्रिकेट का सबसे ग्रेटेस्ट बल्लेबाज (Greatest White-Ball Player in ODI) करार दिया है.  गांगुली ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) द्वारा आयोजित बंगाल अंडर-15 महिला खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान कोहली को लेकर बात की और उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट का सबसे महान क्रिकेटर करार दिया.  

Photo Credit: PTI

गांगुली ने कहा, "विराट कोहली एक ऐसा खिलाड़ी है जो जीवन में एक बार ही मिलता है," जैसे झूलन गोस्वामी और मिताली राज महिला क्रिकेट के लिए हैं, वैसे ही पुरुष क्रिकेट में विराट कोहली एक ऐसा खिलाड़ी है जो जीवन में एक बार ही मिलता है. अपने करियर में 80 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाना अविश्वसनीय है. मेरे लिए, वह शायद दुनिया के सबसे महान व्हाइट बॉल वाले खिलाड़ी हैं."

इसके अलावा गांगुली ने कोहली के फॉर्म पर भी बात की और हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी और कहा, " पर्थ में शतक लगाने के बाद जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे मैं वाकई हैरान था. इससे पहले वह यहां संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पर्थ में शतक लगाने के बाद, मुझे लगा कि यह उनके लिए एक बड़ी सीरीज होगी, लेकिन ऐसा होता है. दुनिया के हर खिलाड़ी की अपनी कमजोरियां और ताकत होती हैं."

पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिसके साथ ऐसा नहीं होता है.  यह इस बारे में है कि आप समय के साथ महान गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए अपनी कमजोरियों को कैसे ढालते हैं." 

गांगुली को लगता है कि कोहली करेंगे फॉर्म में वापसी

पूर्व कप्तान ने विराट कोहली के भविष्य को लेकर बात की और कहा, "मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. इंग्लैंड का दौरा उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी. मैं चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं क्योंकि जैसा कि मैंने कहा, वह लंबे समय से दुनिया के सबसे बेहतरीन सफेद गेंद वाले खिलाड़ी हैं."

Advertisement

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने वाला है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई रवाना होगी. 

ये भी पढ़ें-  Wasim Akram: कौन है दुनिया का सबसे खूंखार बाउंसर स्पेशलिस्ट गेंदबाज, वसीम अकरम ने बताया

Featured Video Of The Day
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर PM Modi ने ऐसे दी बधाई
Topics mentioned in this article