जेफरी एपस्टीन के यौन अपराध मामले ने अमेरिकी राजनीति में विवाद खड़ा कर दिया है. सर्वाइवर ने NDTV से बात की. टेरेसा हेल्म ने NDTV को बताया कि ग्रूमिंग एक प्रक्रिया है जिसमें शोषण के लिए लड़कियों को तैयार किया जाता है. हेल्म ने ग्रूमिंग के संकेतों को पहचानने और यौन उत्पीड़क से खुद को बचाने के तरीकों के बारे में बताया है.