थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद को लेकर चले सैन्य संघर्ष के बाद शांति वार्ता मलेशिया में शुरू हुई. इस सीमा विवाद में कम से कम 35 लोग मारे गए और दो लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. शांति वार्ता मलेशियाई प्रधानमंत्री की मेजबानी में हो रही, जिसमें चीन और अमेरिका के प्रतिनिधि भी शामिल हैं.