हेनरिच क्लासेन ने जड़ा आतिशी शतक, तो आयी हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या के फनी मीम्स की बाढ़

SRH vs RCB, 65th Match: हैदराबाद के हाल चाहे जो भी रहें हों, लेकिन ऑनर काव्य हर मैच में उपस्थित रहीं, लेकिन फैंस को उनकी बस एक ही बात की कमी खली.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हेनरिच क्लासेन के शतक काव्या के चेहरे पर मुस्कान आ ही गयी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आखिर मुस्कुरा ही उठीं काव्या मारन !
हेनरिच क्लासेन का शतक, लौटी काव्या की मुस्कान!
हर मैच में मौजूद रहीं टीम की हौसलाअफजायी के लिए
नई दिल्ली:

क्रिकेट पंडित अक्सर चर्चा करते हैं रहते हैं कि आखिरकार सनराजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम किस रणनीति और उद्देश्य के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में खेल रही है. क्या यह टीम सिर्फ भागीदारी के लिए ही खेलती है, वगैरह-वगरैह. जाहिर है कि अगर कोई टीम अगर 12 या 13 मैच खेलने के बाद प्वाइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी होगी, तो जाहिर है कि ऐसे सवाल और चर्चा तो होगी ही. बहरहाल, हालात चाहे सनराइजर्स टीम के लिए टूर्नामेंट में कैसे भी रहे हों, लेकिन फ्रेंचाइजी ऑनर काव्या मारन (Kavya Maran) हर मैच में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजदू रहीं. हालांकि, फैंस उनकी मुस्कान देखने को तरस गए, लेकिन आरसीबी (SRH vs RCB) के खिलाफ हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने शतक जड़ा, तो इस बार काव्या (Kavya) मुस्कुराती हुयी भी दिखायी पड़ीं. और उनके चेहरे पर मुस्कान आयी, तो रचनात्मक कलाकारों की भी चांदी हो गयी. और उन्होंने अलग-अलग पहलुओं से सोशल मीडिया पर काव्या को लेकर फनी मीम्स की बरसात कर दी. फैंस शतक के बाद के पलों को कैद करने से नहीं चूके.

SPECIAL STORIES:

"हम शूटिंग में 6 घंटे साथ थे, लेकिन उन्होंने एक बार भी...", सहवाग का गिल और शॉ को लेकर खुलासा

"उम्मीद है माता रानी कृपा करेगी", बहुत ज्यादा पीड़ा से गुजर रहे हैं पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा, बोले कि...

Advertisement
Advertisement

आप देखिए कि इ फैन को किस बात की शिकायत है

Advertisement

यह देखिए

कमी नहीं है कलाकारों की

निश्चित तौर पर काव्या खुश होंगी

Advertisement

फिल्मी इंट्री भी हो गयी

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: 37 साल में गब्बर की ऐसी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर Shikhar Dhawan ने ऐसे लपका David Warner का कैच
* PBKS vs DC: Shikhar Dhawan का छलका दर्द, अपने इस फैसले पर जताया अफ़सोस, बताई हार की वजह

MI vs LSG: जीत के बाद Mohsin Khan ने बताया, अपने करियर का सबसे डरावना एहसास

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | जल्द होगा Pakistan का इलाज! PM मोदी की अध्यक्षता में कल CCS की बैठक
Topics mentioned in this article