Sri Lanka Womens Tri-Nation Series, 2025 के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई टीम को 9 विकेट से हरा दिया. आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और बारिश से प्रभावित मैच में 38.1 ओवर में 147 रन बनाए जिसके बाद भारतीय महिला टीम ने 29.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय महिला टीम की ओर से Pratika Rawal ने 62 गेंद पर नाबाद 50 रन की पारी खेली तो वहीं, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 46 गेंद पर 43 रन बनाए. इसके अलावा हरलीन देओल (Harleen Deol) ने 71 गेंद पर 48 रन की नाबाद पारी खेलकर भारतीय महिला टीम को जीत दिला दी. इस मैच में भले ही स्मृति मंधाना अर्धशतक जमाने से चूक गईं लेकिन उन्होंने एक खास कमाल अपने इंटरनेशनल करियर में कर दिखाया है.
स्मृति मंधाना महिला इंटरनेशनल व्हाइट बॉल फॉर्मेट क्रिकेट के इतिहास में 8,000 रन बनाने वाली दुनिया की पांचवीं बैटर बन गईं हैं तो वहीं, भारत की दूसरी महिला बैटर बन गए हैं. मंधाना ने अबतक इंटरनेशनल व्हाइट बॉल फॉर्मेट क्रिकेट में 246 मैच में 8,013 रन बना लिए हैं. बता दें कि महिलाओं की व्हाइट बॉल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सूजी बेट्स के नाम है. सूजी बेट्स ने 348 मैच में 10,612 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर मिताली राज हैं जिनके नाम 321 मैच में कुल 10,169 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
महिलाओं की व्हाइट-बॉल प्रारूप में सर्वाधिक रन (Most runs in women's white-ball format)
10,612 – सुजी बेट्स (348 मैच)
10,169 – मिताली राज (321 मैच)
9,231 – स्टेफनी टेलर (290 मैच)
8,597 – सी एडवर्ड्स (286 मैच)
8,013* – एस मंधाना (246 मैच)
8,007 – मेग लैनिंग (235 मैच)
श्रीलंका महिला त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम साउथ अफ्रीकी टीम है. यह टूर्नामेंट श्रीलंका में 27 अप्रैल से शुरू होकर 11 मार्च तक खेला जाएगा. ऐसे में पहला मैच जीतने के बाद उम्मीद है कि भारतीय महिला टीम श्रीलंका में खेले जा रहे इस 50 ओवर वाले टूर्नामेंट को जीतने में सफल हो जाएगी.