Smriti Mandhana: वाह मंधाना वाह, मिताली राज के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बनीं स्मृति

Smriti Mandhana Completed 4500 Runs In Womens ODI: स्मृति मंधाना पूर्व महिला कप्तान मिताली राज के बाद वनडे प्रारूप में 4500 से अधिक रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Smriti Mandhana
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे में 28 रन बनाकर भारतीय महिला टीम के लिए 4500 रन पूरे किए.
  • वह भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 4500 या उससे अधिक रन बनाए हैं, पहले मिताली राज थीं.
  • मिताली राज ने 1999 से 2022 तक 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 103 मैचों में 4501 रन बनाए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Smriti Mandhana Completed 4500 Runs In Womens ODI: इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 28 रनों की पारी खेलते हुए भारतीय महिला टीम की अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारतीय महिला टीम की तरफ से वनडे में 4500 या उससे अधीन रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले इस बड़ी उपलब्धि को केवल पूर्व कप्तान मिताली राज ने हासिल किया था. 42 वर्षीय पूर्व कप्तान ने देश के लिए वनडे में 1999 से 2022 के बीच 232 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 211 पारियों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाने में कामयाब रहीं.

वहीं स्मृति मंधाना ने देश के लिए 2013 से खबर लिखे जाने तक 103 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 103 पारियों में 46.40 की औसत से 4501 रन निकले हैं. मंधाना के नाम वनडे में 11 शतक और 31 दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 136 रनों की है, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2024 में खेली थी.

Advertisement

भारत महिला टीम की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली पांच खिलाड़ी

7805 रन - मिताली राज

4501 रन - स्मृति मंधाना

3960 रन - हरमनप्रीत कौर

2856 रन - अंजुम चोपड़ा

2362 रन - दीप्ति शर्मा

टैमी ब्यूमोंट को छोड़ा पीछा

यही नहीं स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में इंग्लिश महिला खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट को पीछे छोड़ दिया है. ब्यूमोंट ने अपनी टीम के लिए वनडे में 130 मैच खेलते हुए 120 पारियों में 4492 रन बनाए हैं, जबकि मंधाना के रनों की संख्या 4501 हो गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मुस्तफिजुर रहमान ने तोड़ दिया आदिल रशीद का करिश्माई रिकॉर्ड, T20I में अब इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में खौफनाक हत्याकांड! पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को मारा | News Headquarter
Topics mentioned in this article