7 छक्के, 190 का स्ट्राइक रेट, सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में चेन्नई के बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे, जो जुलाई 2024 से एक्शन से बाहर हैं, ने अपने अंदाज में वापसी की है. शिवम दुबे ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विस के खिलाफ ग्रुप ई मैच में सिर्फ 36 गेंदों में 71 रनों की पारी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shivam Dube: आईपीएल से पहले चेन्नई के बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे, जो जुलाई 2024 से एक्शन से बाहर हैं, ने अपने अंदाज में वापसी की है. शिवम दुबे ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विस के खिलाफ ग्रुप ई मैच में सिर्फ 36 गेंदों में 71 रनों की पारी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाए. शिवम दुबे का स्ट्राइक रेस इस दौरान 197.22 का रहा. शिवम दुबे ने सूर्यकुमार यादव का बखूबी साथ दिया, जिसके दम पर मुंबई ने 39 रनों से यह मैच अपने नाम किया.

शिवम दुबे ने लूटी महफिल

शिवम दुबे, जब बल्लेबाजी को आए थे, तब मुंबई मुश्किल में थी. टीम ने 60 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे का विकेट गंवा दिया था. सूर्यकुमार यादव दूसरे छोर पर 15 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों से तबाही देखने को मिली. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव ने 46 गेंदों में सात चौके और चार छक्के के दम पर 70 रनों की पारी खेली. दुबे की नाबाद 71 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए और सर्विस को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया.

Advertisement

शार्दुल ठाकुर ने गेंद से बरपाया कहर

इसके जवाब में सर्विस की टीम सिर्फ 153 रनों पर सिमट गई. सर्विस के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहित अहलावत रहे. सर्विस के कप्तान ने 40 गेंदों में 53 रन बनाए. वहीं आईपीएल ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे, शार्दुल ठाकुर का कहर देखने को मिला, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देते हुए 4 विकेट झटके. बता दें, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ, दोनों ही आईपीएल ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे थे और ऐसे में दोनों पर नजरें थी, लेकिन शिवम दुबे लाइमलाइट में रहे.

Advertisement

बता दें, शिवम दुबे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे. चेन्नई ने 2022 में इस खिलाड़ी को 4 करोड़ में खरीदा था. लेकिन इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने इस बार 12 करोड़ में रिटेन किया है. चेन्नई के लिए अपने डेब्यू सीजन में शिवम दुबे ने 156.21 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए थे. जबकि 2023 में उन्होंने 158.33 की स्ट्राइक रेट से 418 रन और 2024 में 162.30 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए थे.

Advertisement

शिवम दुबे को आईपीएल के शानदार प्रदर्शन का फायदा भी मिला था और उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में जगह मिली. हालांकि, दुबे टी20 विश्व कप में प्रभाव नहीं दिखा सके, लेकिन मैनेजमेंट ने उनका समर्थन किया. इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ एक और मौका मिला. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें केवल एक बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला, उन्होंने 12 गेंदों में 212 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए. उन्हें श्रीलंका सीरीज में एक और मौका मिला, जहां उन्होंने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए, जिसके बाद दुबे टी20 एक्शन से बाहर हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Urvil Patel: गुजरात के बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: "वह निश्चित रूप से एक ..." एडिलेड टेस्ट से पहले एलेक्स कैरी ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Delhi Crime News: दिल्ली की लड़की का दर्द! शादी...प्यार में धोखा और मौत! Preeti-Rinku Case