Sl vs Ind ODI: पृथ्वी और पंड्या ने छक्कों की झड़ी से दूसरे इंट्रा-प्रैक्टिस मैच में दिखायी फॉर्म, Video

Ind vs SL: वित्तीय संकट से जूझ रहे क्रिकेट श्रीलंका को इस सीरीज से बहुत ही मोटी कमाई होने जा रही है. बहरहाल, अब फैंस की नजरें राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर भी लगी हैं और अगर यहां द्रविड़ का उम्मीदानुसार रचनात्मक 'रूप'  देखने को मिलता है, तो शास्त्री की कुर्सी जरूरत खतरे में पड़ जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sl vs Ind: पृथ्वी शॉ की फॉर्म पर सेलेक्टरों की नजर रहेगी
नई दिल्ली:

टीम धवन श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए इंट्रा-प्रैक्टिस मैच के जरिए धीरे-धीरे लय पकड़ रही है. वीरवार को भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारी के तहत दूसरा इंट्रा-प्रैक्टिस मैच (आपसी अभ्यास मुकाबला) खेला. और इसमें उसके बल्लेबाजों ने जमकर चौके-छक्के जड़कर मेजबानों को मैसेज भेज दिया कि वे सीरीज के लिए कमर कस कर तैयारी कर लें. क्रिकेट श्रीलंका ने मुकाबले की हाईलाइट का वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है. बता दें कि वनडे सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे और इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दौरे पर गयी भारतीय टीम में छह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में सवाल यह भी हो रहे हैं कि क्या सभी को मौका मिलेगा. 

भारत-श्रीलंका सीरीज के बारे में A to Z सब जान लें, कहां होगा सीधा प्रसारण और क्या है मैचों की टाइमिंग

इंट्रा-प्रैक्टिस का पहला मुकाबला कुछ दिन पहले टीम भुवनेश्वर ने टीम धवन को हराकर जीता था. बहरहाल, दूसरे मुकाबले में हार्दिक पंड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और ऋतुरज गायकवाड़ ने अच्छे हाथ दिखाए. क्रिकेट श्रीलंका द्वारा पोस्ट किए 30 सेकेंड के इस वीडियो में पांड्या, सूर्या और शॉ बड़े-बड़े शॉट लगाते दिख रहे हैं.  

Advertisement

वित्तीय संकट से जूझ रहे क्रिकेट श्रीलंका को इस सीरीज से बहुत ही मोटी कमाई होने जा रही है. बहरहाल, अब फैंस की नजरें राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर भी लगी हैं और अगर यहां द्रविड़ का उम्मीदानुसार रचनात्मक 'रूप'  देखने को मिलता है, तो शास्त्री की कुर्सी जरूरत खतरे में पड़ जाएगी. 

Advertisement

गांगुली ने चुनी ऑल टाइम प्लेइंग XI, जिसे करियर में माना था 'दुश्मन' उसे ही बनाया कप्तान

वहीं, क्रिकेट श्रीलंका ने गिरे सभी विकेटों का वीडियो भी पोस्ट किया है. मुकाबले में कुलदीप यादव  ने तीन विकेट लिए, जबकि नवदीप सैनी और चहल ने दो-दो विकेट लिए. सकारिया और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला. सैनी ने विकेटों में देवदत्त पडिक्कल और हार्दिक पंड्या के विकेट शामिल रहे. 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये मेंं बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Language Day: जीवित भाषाओं के मामले में भारत दुनिया में किस स्थान पर है?