Sl vs Ind ODI: अब अरविंद-डि-सिल्वा ने टीम धवन को लेकर अपने पूर्व कप्तान के बयान को किया सिरे से खारिज

Sl vs Ind: विराट कोहली की कप्तानी में सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे. विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान रणतुंगा ने दूसरे दर्जे की भारतीय टीम की मेजबानी के लिये श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लताड़ते हुए कहा था कि यह किसी अपमान से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Sl vs Ind: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज अरविंद डि सिल्वा
मुंबई:

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कुछ दिन पहले ही श्रीलंका का दौरा कर रही टीम धवन (Shikhar Dhawan) के बारे में विवादित टिप्पणी की थी, जिसका जवाब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ठीक उसी दिन दे  दिया था. और अब लंका के ही महान दिग्गज अरविंद डि सिल्वा ने अपने पूर्व कप्तान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. डिसिल्वा ने रणतुंगा के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि श्रीलंका दौरे पर आई भारतीय टीम को दूसरे दर्जे की नहीं कहा जा सकता. शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम श्रीलंका (Sl vs Ind) दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये आई है. तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 13 जुलाई से शुरू होगी.

नवदीप सैनी ने इन दो बड़े विकेट से पहले वनडे के लिए ठोका दावा, कुलदीप ने भी, पर सवाल यह है कि...Video

विराट कोहली की कप्तानी में सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे. विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान रणतुंगा ने दूसरे दर्जे की भारतीय टीम की मेजबानी के लिये श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लताड़ते हुए कहा था कि यह किसी अपमान से कम नहीं है. डिसिल्वा ने वर्चुअल बातचीत में कहा,‘भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है. इसलिये इस टीम को दूसरे दर्जे की नहीं कहा जा सकता.'

Advertisement

पृथ्वी और पंड्या ने छक्कों की झड़ी से दूसरे इंट्रा-प्रैक्टिस मैच में दिखायी फॉर्म, Video

उन्होंने कहा, ‘दुनिया भर में इस समय रोटेशन के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन हो रहा है चूंकि लगातार बायो बबल में रहना आसान नहीं है. युवा खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये भी यह मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है.'उन्होंने कहा,‘भविष्य में भी शायद ऐसा ही होगा. अगर आप दूसरे या तीसरे दर्जे की टीम भी भेजते हैं तो वह तीसरे दर्जे की नहीं होगी बल्कि यह रोटेशन के तहत किया गया बंदोबस्त है.' इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने भी रणतुंगा को जवाब देते हुए कहा था,‘भारतीय टीम के 20 सदस्यों में से 14 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं लिहाजा यह दूसरे दर्जे की टीम नहीं है जैसा कि दावा किया गया है.'

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kash Patel New FBI Director: Trump की टीम में एक और भारतवंशी, Senate की मंजूरी के बाद बने FBI Chief