Sl vs Ind: भारत-श्रीलंका सीरीज के बारे में A to Z सब जान लें, कहां होगा सीधा प्रसारण और क्या है मैचों की टाइमिंग

Sl vs Ind: अब जहां एक भारतीय टीम विराट की कप्तानी में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में लोहा लेने में व्यस्त हैं, तो वहीं टीम धवन भी खुद को श्रीलंकाई के हालात में ढालने में जुटी है. इंट्रा-प्रैक्टिस मैच का आयोजन हुआ है, तो राहुल द्रविड़ की अनुभवी नजरें इन खिलाड़ियों को तराशने में लगी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sl vs Ind: वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में धवन के प्रदर्शन पर नजर रहेगी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीलंका टीम का ऐलान होना अभी बाकी
पहले वनडे सीरीज है, फिर होगी टी20
दोनों ही सीरीज में तीन-तीन मैच खेले जाएंगे
नई दिल्ली:

पिछले दिनों #WTCFinal की हार की निराशा से उबरने के बाद अब करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें अब 13 जुलाई से शुरू होने जा रही टीम धवन (Shikhar Dhawan) और श्रीलंका के बीच शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज पर लगी हुई है. सीरीज बहुत ही रोमांचक होने जा रही है. और वजह यह है कि यही वह सीरीज है, जिसमें किया गया प्रदर्शन कुछ युवाओं को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम में जगह दिलाने का आधार बनेगा. यही वजह है कि फैंस युवा जैसे ईशान किशन,  सूर्यकुमार सहित तमाम उन खिलाड़ियों का जलवा देखने को आतुर हैं, जो विश्व कप के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं. 

टीम धवन मैनेजमेंट बरत रहा अतिरिक्त सतर्कता, लंकाई खिलाड़ियों की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार

अब जहां एक भारतीय टीम विराट की कप्तानी में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में लोहा लेने में व्यस्त हैं, तो वहीं टीम धवन भी खुद को श्रीलंकाई के हालात में ढालने में जुटी है. इंट्रा-प्रैक्टिस मैच का आयोजन हुआ है, तो राहुल द्रविड़ की अनुभवी नजरें इन खिलाड़ियों को तराशने में लगी हैं. टीम में देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती और नितीश राणा ऐसे छह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. चलिए हम आपके लिए टूर्नामेंट से जुड़ी अहम जानकरियां लेकर आए हैं. मसलन किस चैनल पर सीधा प्रसारण होगा, वगैरह-वगैरह. 

Advertisement
Advertisement

सोनी नेटवर्क पर होगा प्रसारण
टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार सोनी चैनल के बास हैं. वनडे और टी20 सीरी का सीधा प्रसारम Sony TEN 1, Sony TEN 3, Sondy TEN 4 और sony SIX पर किया जाएगा. 

Advertisement

यह राज़ है यशपाल शर्मा का 83 विश्व कप के दौरान बार-बार दिलीप कुमार की क्रांति फिल्म देखने का

Advertisement

वनडे मैच की तारीख और मैच टाइमिंग
पहला वनडे: मंगलवार (13 जुलाई) को दोपहर 1:30 बजे से

दूसरा वनडे: शुक्रवार (16 जुलाई) को दोपहर 1:30 बजे से

तीसरा वनडे: रविवार (18 जुलाई) को दोपहर 1:30 बजे से

टी20 सीरीज

पहला टी20 21 जुलाई (बुधवार) को शाम 7:00 बजे से

दूसरा टी20 23 जुलाई (शुक्रवार) को शाम 7: 00 बजे से

तीसरा टी20 25 जुलाई (रविवार) को 7:00 बजे से

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Top National News: Operation Sindoor की सफलता को लेकर BJP आज से देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी