Sl vs Ind: बैटिंग कोच एंडी फ्लॉवर के बाद अब श्रीलंका टीम के डाटा विश्लेषक भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए

Sl vs Ind: श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. इसमें कहा गया, ‘ग्रांट फ्लावर के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का वीरवार को पीसीआर परीक्षण कराया गया था

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sl vs Ind:
कोलंबो:

श्रीलंकाई टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन को भारत के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. देश के क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उनसे पहले बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर वीरवार को वायरस की चपेट में आ गये थे और उनके बाद कोविड-19 पॉजिटिव आने का यह दूसरा मामला है.

पृथ्वी और पंड्या ने छक्कों की झड़ी से दूसरे इंट्रा-प्रैक्टिस मैच में दिखायी फॉर्म, Video

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. इसमें कहा गया, ‘ग्रांट फ्लावर के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का वीरवार को पीसीआर परीक्षण कराया गया था जिसमें जी टी निरोशन पॉजिटिव आए.'

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए किया 25 सदस्यीय टीम का ऐलान, युवा ऑलराउंडर करेगा कप्तानी

बयान के अनुसार, ‘निरोशन मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करा रहे हैं.' श्रीलंका को भारत के खिलाफ छह मैचों की सफेद गेंद की श्रृंखला (तीन वनडे और तीन टी20) खेलनी है जो 13 जुलाई से शुरू हो रही है. फ्लावर इंग्लैंड से लौटने के बाद कड़े पृथकवास में हैं. श्रीलंकाई टीम के इंग्लैंड से लौटने के 48 घंटे बाद फ्लावर को पॉजिटिव पाया गया था.ध्यान दिला दें कि सीरीज दोनों ही टीमों के सिर पर सवार है और पहला वनडे मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम पिछले कई दिनों से तैयारी में जुटी है और वीरवार को टीम धवन ने दूसरा इंट्रा प्रैक्टिस मैच खेला. इस मुकाबले के जरिए पृथ्वी शॉ सहित कई भारतीय बल्लेबाजों और बॉलरों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर मेजबानों को अच्छा ट्रेलर दिखा दिया है, लेकिन दो कोविड-19 केसों के आने के बाद भारतीय खेमें में टेंशन खासी बढ़ गयी है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines March 16: Sunita Williams News | Abu Qatal Killed in Pakistan | Tej Pratap Yadav News