Sl vs Ind 1st ODI: पृथ्वी के बल्ले की बारिश ने फैंस को तर कर दिया, एक साथ नजर आए सचिन, लारा और सहवाग

Sl vs Ind 1st ODI: पृथ्वी की बैटिंग जिसने भी देखी, उसके मुंह में पानी सा आ गया. और हां इंग्लैंड में बैठे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के मुंह में तो कहीं ज्यादा आया होगा. सोच रहे होंगे कि काश पृथ्वी यहां होते

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sl vs Ind 1st ODI: पृथ्वी शा का बल्ला आग उगल रहा है.
नई दिल्ली:

श्रीलंका के खिलाफ आर. प्रेमदासा स्टेडियम मुकाबले में मैच (मैच रिपोर्ट) से पहले बारिश की भविष्यवाणी की थी. और यह लंच के बाद आयी भी!! लेकिन यह बारिश आसमान से नहीं, बल्कि युवा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बल्ले से बहे उच्चतम क्लास के शॉटों के रूप में बरसी. झमाझम बरसी कि सोशल मीडिया पर फैंस का दिल बाग-बाग हो गया. किसी को पृथ्वी में वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) दिखायी पड़ा, तो किसी को सचिन (Sachin), लारा (Brian Lara) और सहवाग तीनों के एक साथ दर्शन हो गए. एक तरफ पृथ्वी के बल्ले से झमाझम शॉट निकले, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनके वायरल रूपी मैसेज और ट्वीट्स मानो सूचकांक की तरह ऊपर चढ़ते गए. फैंस जो पहले हॉफ से पहले तक बोर हो रहे थे, उनके मानो पैसे वसूल हो गए. यह आप कमेंटों से अच्छी तरह समझ सकते हैं. 

SL vs India: वनडे सीरीज में बनेंगे कई दिलचस्प रिकॉर्ड, शिखर धवन और चहल के पास इतिहास रचने का मौका

ये देखिए कि मीम्स के जरिए फैन ने मैच देखते हुए सहवाग की मनोदशा को बयां किया है. 

इस प्रशंसक को तो पृथ्वी में सभी दिग्गजों के दर्शन हो गए

यह फैन भी कुछ ऐसा ही कह रहा है

Advertisement

अपने पिता की ही तरह गेंदबाजी करता है मुरलीधरन का बेटा, Video देख हो जाएंगे हैरान

यह फैन एक नया ही आंकड़ा लेकर आया है..क्या बात है !

Advertisement

ज्यादार फैंस पृथ्वी में सहवाग के ही दर्शन नजर आ रहे हैं.

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP की 17 धार्मिक नगरियों में शराब बैन करने की तैयारी, CM Mohan Yadav ने बताया अपना प्लान