SL vs BAN: एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट कराने के पीछे Shakib Al Hasan नहीं बल्कि यह खिलाड़ी था असली 'मास्टरमाइंड'

Shakib Al Hasan time out to Angelo Mathews: बांग्लादेश की पारी के दौरान मैथ्यूज ने शाकिब को आउट करने में सफलता पाई और टाइम का इशारा कर विकेट का जश्न मनाया था. इस बार के साथ ही श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की रेस खत्म हो गई है. बांग्लादेश ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Angelo Mathews time out: Shakib Al Hasan नहीं बल्कि यह खिलाड़ी था असली 'मास्टरमाइंड'

Angelo Mathews timed out : श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच मैच में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट (Why was Angelo Mathews timed out at ODI World Cup)  दिया गया जिसने बवाल मचा दिया है. हर तरफ इस विवादित विकेट को लेकर बात हो रही है. कई दिग्गजों ने शाकिब (Shakib Al Hasan) को एक तरह से विलेन ठहरा दिया है. लेकिन आपको बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट  कराने के पीछे शाकिब का हाथ नहीं है बल्कि जमुल हौसेन शांतो (Najmul Hossain Shanto)  का हाथ है. दरअसल, जब यह हेलमेट वाली घटना हुई तो उस समय शाकिब इस बारे में नहीं सोच रहे थे. वहीं, उनके साथी खिलाड़ी शांतो सबसे पहले अपने कप्तान के पास गए और उनसे इस बारे में बात करनी शुरू कर दी और अपने कप्तान शाकिब अंपायर से टाइम आउट की अपील करने के लिए कहा. जिसके बाद शाकिब अंपायर के पास गए और इस बारे में बात की.

जब शाकिब अंपायर के पास गए तो अंपायर भी हैरान रह गए, एक पल में अंपायर ने सोचा कि शाकिब मजाक कर रहे हैं लेकिन बांग्लादेशी कप्तान ने सीधे तौर पर कहा कि हां मैं मुस्कुरा जरूर रहा हूं लेकिन टाइम आउट की अपील मैं सही में कर रहा हूं, जिसके बाद भी मैदानी अंपायर अपने में बात करने लगे और आखिर में फैसला लेते हुए शाकिब को आउट करार दे दिया. बता दें कि मैथ्यूज को जब यह पता चला तो काफी हैरान रह गए.

Advertisement

मैथ्यूज ने अंपायर से अपने हेलमेट को लेकर बात की और साथ ही शाकिब से भी अपनी मुश्किल हालात को बयान किया लेकिन बांग्लादेशी कप्तान ने मैथ्यूज की एक न सुनी और अपने फैसले पर खड़े रहे. बता दें कि जब मैथ्यूज वापस जा रहे थे तो काफी हैरान और गुस्से में दिखे थे. पवेलियन की ओर जाते समय उन्होंने अपना हेलमेट भी फेंक दिया था. 

Advertisement

दूसरी ओर बांग्लादेश की पारी के दौरान मैथ्यूज ने शाकिब को आउट करने में सफलता पाई और टाइम का इशारा कर विकेट का जश्न मनाया था. इस बार के साथ ही श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की रेस खत्म हो गई है. बांग्लादेश ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य करने को लेकर बीजेपी ने लगाए पोस्टर