Ind vs SL 2nd T20I: धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 को भारत ने 7 विकेट से आसानी के साथ जीत लिया. भारत के श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. अय्यर ने 44 गेंद पर 74 रन की नाबाद पारी खेली. अय्यर के अलावा संजू सैमसन ने 25 गेंद पर 39 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर जडेजा ने केवल 18 गेंद पर 45 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के लगाए. जडेजा और सैमसन की पारी भी बेहद ही खास रही. दोनों ने मिलकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया. बता दें कि सर जडेजा ने श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) के ओवर में 22 रन बटोर कर भारत को आसानी के साथ लक्ष्य के करीब ले गए. इस मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बल्लेबाजी बेहद ही शानदार रही. एक तरफ जहां जडेजा ने चमीरा के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी कर उनके लाइन और लेंथ को बिगाड़ दिया लेकिन फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ हो रही है.
श्रीलंकाई खिलाड़ी का चमत्कार, करिश्माई अंदाज में लपक लिया 'हवाई कैच', खुद को भी नहीं हुआ यकीन- Video
दरअसल भारत की पारी के 16वें ओवर में चमीरा गेंदबाजी करने आए थे., इस ओवर में जडेजा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 22 रन बटोर लिए. हालांकि इसी ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा का कैच भी छूटा था. कैच छूटने के बाद भी जडेजा नहीं रूके और हर गेंद पर शॉट लगाते रहे. यही नहीं चौथी गेंद पर चौका जमाने के बाद जडेजा गेंदबाज के पास गए और उनके पीठ पर हाथ रखकर सांत्वना भी दी. जडेजा के इस जेस्चर ने दिल जीत लिया.
भारत की जीत और 'रोहित शर्मा की मस्ती', कैमरामैन को दिया कॉफी पीने का ऑफर- Video
जडेजा ने गेंदबाज की पीठ पर भरोसा का हाथ रखकर यह दिखाना चाहा कि कभी-कभी गेंदबाज के किस्मत में ऐसे दिन भी आते हैं और इससे घबराने का नहीं है. जडेजा गेंदबाज के गले भी लगते हुए नजर आए. इस व्यवहार को देखकर फैन्स भी गदगद हैं.
IND vs SL 2nd T20I: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
बता दें कि जडेजा कई महीनों के बाद वापसी कर रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जडेजा की यह पहली सीरीज है. लगभग 3 महीने के बाद जडेजा फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. इतने दिन क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी जडेजा का तेववर कम नहीं हुआ है. पहले मैच में जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया था और अब दूसरे टी20 में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली है.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!