PSL फाइनल में हुआ गजब, केवल 7 गेंद खेलकर क्रिकेट के 'सिकंदर' ने बदल दिया मैच का परिणाम, देखकर रोने लगे शाहीन अफरीदी

सिकंदर रजा ने पीएसएल 2025 फाइनल में एक ऐसा कमाल किया है जिसे देखकर दुनिया हैरत में हैं. क्रिकेट के सिकंदर ने केवल 7 गेंद पर 22 रन बनाकर पीएसएल के फाइनल के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया. (PSL 2025 Final)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PSL Final 2025: Sikandar Raza scripted a fairy-tale finish to PSL 2025 Final:

Sikandar Raza scripted a fairy-tale finish to PSL 2025 Final: सिकंदर रजा का पीएसएल फाइनल (Sikandar Raza in PSL 2025 Final) तक का सफर काफी नाटकीय रहा. शनिवार 24 मई को ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड-जिम्बाब्वे टेस्ट के तीसरे दिन 68 गेंदों पर 60 रन बनाने के बाद, रजा रविवार 25 मई को होने वाले पीएसएल फाइनल के लिए पाकिस्तान पहुंचे और फाइनल में 7 गेंद पर 22 रन बनाकर लाहौर कलंदर्स  की टीम को विजेता बना दिया. फाइनल में क्रिकेट के नए सिकंदर ने केवल 7 गेंद का सामना किया और 22 रन बनाए और टीम के पीएसएल का खिताब दिला दिया. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ खेले गए फाइनल में लाहौर की टीम एक गेंद शेष रहते मैच को जीतने में सफल रही. मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 201 रन बनाए जिसके बाद लाहौर कलंदर्स की टीम 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाकर मैच को जीतने में सफल रही.

रजा (Sikandar Razaने अपनी 7 गेंद पर 22 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए और टीम को जीत दिला दी. एक समय लाहौर के हाथ से मैच निकलता दिखाई दे रहा था लेकिन क्रिकेट के सिकंदर ने करिश्मा किया और केवल 7 गेंद पर 22 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स को विजेता बना दिया. 

Advertisement

मैच में लाहौर कलंदर्स को विजेता बनाने में कुसल परेरा ने भी अहम भूमिका निभाई, परेरा ने सिकंदर रजा के साथ मिलकर 31 गेंदों पर 62 रनों की मैच जिताऊ नाबाद पारी खेली.  मैच के बाद के जश्न के दौरान बोलते हुए, सिकंदर रजा ने कहा, "मैंने बर्मिंघम में डिनर किया, दुबई में नाश्ता किया, अबू धाबी में लंच किया और पीएसएल फ़ाइनल के लिए सीधे लाहौर के लिए उड़ान भरी.  यह एक पेशेवर क्रिकेटर का जीवन है, और मैं वास्तव में इस जीवन को पाकर धन्य हूं और इसका लुत्फ उठा रहा हूं."

Advertisement

पीएसएल प्राइज मनी (PSL prize money)

PSL चैंपियन लाहौर कलंदर्स को प्राइज मनी के तौर पर केवल 4.26 करोड़ रुपये मिले हैं जो आईपीएल प्राइज मनी से 15.76 करोड़ रुपये कम है. IPL के विजेता 20 करोड़ रुपये मिलते हैं. PSL चैंपियन बनी लाहौर कलंदर्स को 5 लाख अमेरिकी डॉलर मिले यानी भारतीय रुपये में यह रकम 4.26 करोड़ होती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Khan Sir Wife A.S Khan First Photo Viral: खान सर के Facebook Account से शेयर हुई फोटो? | Bihar
Topics mentioned in this article