PSL के सिकंदर बने रजा, फाइनल में टॉस से 10 मिनट पहले हुआ कुछ ऐसा और फिर लाहौर कलंदर्स बन गई चैंपियन

Sikandar Raza PSL 2025 Final: PSL के 10वें सीजन में लाहौर कलंदर्स ने ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar Raza in PSL 2025 Final

Sikandar Raza PSL 2025 Final: रविवार 25 मई को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का फाइनल मुकाबला लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया औऱ रोमांचक मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने जीत हासिल की. टीम की जीत के हीरो बने सिकंदर रजा, जिन्होंने 7 गेंदों पर 22 रन की तेज पारी खेली। हालांकि गेंदबाजी में वह थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने मुकाबले का रुख मोड़ दिया. जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 68 गेंदों में 60 रन बनाकर टीम को पारी की हार से बचाने की पूरी कोशिश की. हालांकि, उनके आउट होते ही जिम्बाब्वे की हार तय हो गई. टेस्ट मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद ही रजा पाकिस्तान के लिए उड़ान भर चुके थे. उनकी पीएसएल फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स उन्हें फाइनल मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ उतारने के लिए बेकरार थी.

दिलचस्प बात यह रही कि जैसे ही वह लाहौर पहुंचे, टीम ने उन्हें एयरपोर्ट से सीधे मैदान पर लाकर उतार दिया. टॉस से ठीक दस मिनट पहले रजा पहुंचे. कलंदर्स ने एहतियातन दो टीम शीट तैयार रखी थीं, एक में रजा और दूसरी में शाकिब अल हसन, अगर रजा समय पर नहीं पहुंच पाते.

इस सीजन में रजा लगातार सफर कर रहे हैं. शुरुआत में वह कलंदर्स की टीम का हिस्सा बने, लेकिन लीग के स्थगित होते ही वह पाकिस्तान छोड़कर इंग्लैंड में अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ गए. लीग फिर से शुरू हुई तो वह पेशावर जाल्मी के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले के लिए लौट आए. जब लाहौर ने क्वालीफिकेशन पक्का कर लिया, तो रजा इंग्लैंड में अपने जिम्बाब्वे के साथियों से फिर जा मिले.

बीते तीन दिनों में जिम्बाब्वे इंग्लैंड से पारी से हार गया, जबकि कलंदर्स ने प्लेऑफ में लगातार जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बना ली. जैसे ही टेस्ट मैच खत्म हुआ, कलंदर्स ने रजा को फाइनल में खेलने का सबसे अच्छा मौका देने के लिए तुरंत लाहौर लाने का फैसला किया.

टॉस के समय रजा का विमान उतर चुका था, लेकिन वह मैदान तक नहीं पहुंचे थे. इसके बावजूद कलंदर्स ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया, जबकि शाकिब को बाहर रखा गया. टॉस जीतकर ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast मीडिया ट्रायल पर बोला Maulana Rashidi, Sucherita ने लगा दी क्लास | Red Fort Blast Update