"गिल के ये स्ट्रोक ऑस्ट्रेलियाई पेसरों को सोचने पर मजबूर करेंगे", पोंटिंग ने कहा शुभमन साबित हो सकते हैं अहम कारक

जैसी बैटिंग गिल ने हाल ही में आईपीएल में की, उससे हर कोई WTC Final में उनसे बेहतर की उम्मीद कर रहा है

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • WTC Final 7 जून से
  • गिल दोनों टीमों में पैदा कर सकते हैं अंतर-पोंटिंग
  • टीम इंडिया अभ्यास में जुटी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अपने समय के दिगगज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कहा है कि गिल से फ्रंटफुट पुल शॉट WTC Final में ऑस्ट्रेलियाई पेसरों को अच्छा खासा सोचने पर मजबूर कर सकते हैं. और यह बल्लेबाज मेगा फाइनल में एक अहम कड़ी साबित हो सकता है. पोंटिंग ने कहा कि गिल एक शानदार बल्लेबाज दिखायी पड़ते हैं, उनके पास अपना एक अलग रवैया और स्वैगर है. उनकी क्लास एकदम अलग है. गिल के शॉर्ट-आर्म पुल और फ्रंट-फुट पुल शॉट वो पहलू हैं, जो कंगारू पेसरों को सिर दर्द दे सकते हैं. पूर्व दिग्गज ने कहा कि शुभमन गिल जिस तरह के फ्रंट-फुट पुल शॉट तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हैं, कुछ ऐसे ही स्ट्रोकों की जरूरत उन्हें हमारे तेज गेंदबाजों के खिलाफ पड़ेगी. 

SPECIAL STORIES:

आकाश ने किया विदेशी जमीं पर भारत की आलोचना को लेकर सवाल तो हुए कुछ ऐसे कमेंट, केआरके ने भी टांग अड़ायी

"ऑस्ट्रेलियाई आर. अश्विन को लेकर आश्वस्त नहीं', मेजबान सहायक कोच विटोरी ने WTC Final को लेकर रखे विचार

वैसे जब जून 2021 में शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले WTC Final में पारी की शुरुआत की थी, तब ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी, तब न्यूजीलैंड के पहले बल्ला थमाने के बाद उन्होंने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन जब वह शुरुआती 28 मुश्किल रन बनाकर पिच पर सेट हो चुके थे, तो वह पवेलियन वापस लौट गए. गिल के लिए अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना हमेशा ही एक बड़ा चैलैंज रहा है, लेकिन पिछले छह महीनों के भीतर वह एकदम जुदा बल्लेबाज दिखायी पड़े हैं. विश्व रिकॉर्ड दोहरे शतक सहित सहित तीनों फौरमेटों में सेंचुरी, आईपीएल में चार मैचों में तीन शतक सहित सबसे ज्यादा 890 रन बनाना इस बात का सबूत है कि गिल बहुत आगे बढ़ गए हैं. और अब पूर्व कंगारू दिग्गज रिकी पोंटिंग ने गिल की सराहना की है. 

और जिस तरह का कॉन्फिडेंस लेकर गिल इस बार WTC Final में खेलने जा रहे हैं, उससे एक बात तो साफ है कि पिछली बार की तुलना में वह बेहतर जरूर करेंगे. जैसे स्ट्रोक और आत्मविश्वास का प्रदर्शन गिल ने खत्म हुयी आपीएल में किया, निश्चित ही एक बार पिच पर जमने के बाद इसका तोड़ निकालना मेजबान पेसरों के लिए खासा मुश्किल होगा. यह सही है कि कंगारू कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टॉर्क और जोश हेजलवुड आला दर्जे के पेसर हैं, लेकिन फिलहाल गिल का बल्ला आग उगल रहा है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "2019 विश्व कप से...", अंबाती रायडू के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद अनिल कुंबले का बड़ा बयान
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra: बदलापुर नगर परिषद चुनाव में BJP-Shinde Shiv Sena गुट भिड़े, खूब मचा बवाल | BREAKING
Topics mentioned in this article