- इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने हाल के वर्षों में तेजतर्रार बल्लेबाजी की छवि बनाई है, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की.
- भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लिश बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि अब बोरिंग टेस्ट क्रिकेट देखने को मिल रहा है.
- इंग्लैंड के जो रूट और ओली पोप ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद संभलकर खेलते हुए 24 ओवर में मात्र 70 रन बनाए.
Shubman Gill, India vs England: हाल के वर्षों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह का खेल दिखाया है. उसकी छवि तेजतर्रार बल्लेबाजी करने की बन गई है. मगर लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों को अपने हाल के वर्षों में जारी खेल के विपरीत बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. जिसे देख भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी अपनी प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए. उन्होंने बीच मैदान में तंज कसते हुए कहा, 'अब और एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं गाइज. बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है.'
गिल को क्यों कहनी पड़ी ये बात?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर शुभमन गिल ने इस तरह की बात बीच मैदान में क्यों कही? तो इसका जवाब हम लेकर आए हैं. भारतीय गेंदबाजों के सामने शुरूआती दो विकेट गंवाने के बाद जो रूट और ओली पोप संभलकर खेल रहे थे. इस बीच वह कई बार आउट होने से भी बचे. इस दौरान इंग्लैंड का स्ट्राइक रेट दूसरे सेशन में काफी निचे चला गया था. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 24 ओवरों के खेल में वह सिर्फ 70 रन ही बटोर पाए थे. जिसके बाद विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए गिल ने यह बात कही.
पहले दिन की समाप्ति के बाद सुखद स्थिति में है इंग्लैंड
लॉर्ड्स में जारी पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन की समाप्ति के बाद इंग्लैंड की टीम सुखद स्थिति में है. पहले सेशन में दो विकेट गंवाने के बाद जो रूट (नाबाद 99) और ओली पोप (44) ने पारी को बखूबी संभाला.
हालांकि, 50वें ओवर में पोप के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से विपक्षी टीम के ऊपर प्रेशर बनाने की कोशिश की. जल्द ही ब्लू टीम को हैरी ब्रूक (11) के रूप में चौथी सफलता भी हासिल हो गई.
मगर उसके बाद क्रीज पर आए कप्तान बेन स्टोक्स (नाबाद 39) ने अपने सबसे बड़े खिलाड़ी का बखूबी साथ निभाया. पहले दिन के स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 251 रन है. भारत की तरफ से नीतीश रेड्डी ने दो, जबकि बुमराह और जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- Kusal Mendis: कुसल मेंडिस ने वो कर दिखाया, जो श्रीलंका की तरफ से संगाकारा-जयसूर्या जैसे दिग्गज नहीं कर पाए