इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने हाल के वर्षों में तेजतर्रार बल्लेबाजी की छवि बनाई है, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लिश बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि अब बोरिंग टेस्ट क्रिकेट देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड के जो रूट और ओली पोप ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद संभलकर खेलते हुए 24 ओवर में मात्र 70 रन बनाए.