"किसकी गलती थी", बेन स्टोक्स का थ्रो, कुलदीप यादव के साथ कंफ्यूजन और रन आउट, शुभमन गिल ऐसे शतक से चूके, Video

Shubman Gill Run out, तीसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान गिल 91 रन बनाकर रन आउट हुए, गिल रन आउट होने से काफी निराश भी नजर आ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill Run out viral: गिल शतक से चूके

Shubman Gill Run out vs Kuldeep Yadav:  तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG)  की पहली पारी में गिल बिना खाता खोले आउट हो गए थे .लेकिन दूसरी पारी में 91 रन बनाकर रन आउट हुए. गिल शतक से 9 रन दूर रहे गए और अपने साथी कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) के साथ गलतफहमी का शिकार हुए. वहीं, बेन स्टोक्स की बेहतरीन फील्डिंग ने गिल को रन आउट कर दिया. काफी कम मार्जिन से गिल रन आउट हुए. बता दें कि भारत की पारी के 64वें ओवर की आखिरी गेंद जो टॉम हार्टले ने फेंकी थी, उस गेंद पर स्ट्राइक कुलदीप यादव के पास थी. कुदीप को हार्टले को वाइड मिड ऑन पर शॉट मारा, जहां बेन स्टोक्स तेजी से पहुंचे. पहले तो कुलदीप ने शॉट मारकर रन लेने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए जिसे देखकर गिल ने भी तेजी से रन लेने की कोशिश कर दी. 

यह भी पढ़ें: 

एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल नहीं बल्कि IPL में इस खिलाड़ी से डरते थे गौतम गंभीर, खुद किया खुलासा

"दुर्भाग्य से वह...", इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल को लेकर की भविष्यवाणी

Advertisement

लेकिन स्टोक्स (Ben Stokes) काफी तेजी से गेंद को पकड़ने में सफल  रहे थे, जिसे देखकर कुलदीप ने आखिरी समय में अपने कदम पीछे ले लिए. वहीं, अपने शतक के करीब शुभमन गिल (Shubman Gill Run out) ने तेज गति से रन लेने की कोशिश की थी लेकिन जैसे ही कुलदीप रन लेने में कंफ्यूज दिखे, वैसे ही गिल वापस अपने नॉन स्ट्राइक की ओर जाने की कोशिश की और अपने क्रीज तक पहुंचने के लिए डाइव भी लगाई. वहीं, बेन स्टोक्स का थ्रो सीधे गेंदबाज के पास काफी तेजी से आया था. गेंदबाज ने गेंद को पकड़ते ही स्टंप पर लगा दी. 

Advertisement

अब फैसला थर्ड अंपायर के पास था. कुलदीप और गिल एक दूसरे को निराशा में देखे जा रहे थे. वहीं, टीवी रिप्ले में देखा गया तो गिल काफी कम मार्जिन से क्रीज के अंदर आने से चूक गए थे. उनका बल्ला क्रीज की लाइन से काफी कम की दूरी पर था. ऐसे में थर्ड अंपायर ने गिल को रन आउट करार दे दिया. गिल के चेहरे पर निराशा और गुस्सा के भाव थे. पवेलियन  लौटते वक्त गिल ने अपना बल्ला भी जमीन पर मारा था. वहीं, कुलदीप यादव वहीं अपने क्रीज में बैठकर काफी निराश हो गए. अपने रिएक्शन ने उन्होंने यह बताने की कोशिश की, कि यह उनकी गलती थी. लेकिन विकेट तो गिर चूका था. इंग्लिश खेमा इसका जश्न मनाने लगा और गिल 91 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. 

Advertisement
Advertisement

पवेलियन जाने के बाद गिल अपने कोच राहुल द्रविड़ के पास में जाकर बैठे हुए भी नजर आए. गिल के चेहरे पर शतक से चूकने की निराशा साफ पता चल रही थी.  गिल और कुलदीप ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साजझेदारी की थी. 

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence ने जब इंसान को ही बता दिया धरती पर बोझ, जानें पूरी खबर | AI News| AI Threats