Shubman Gill New Year Resolution: नया साल आ गया है. नए साल के आने पर लोग कई सारे लक्ष्य निर्धारित करते हैं. ऐसे में साल 2023 के आगाज के समय शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कई लक्ष्य अपने लिए निर्धारित किए थे. जिसका खुलासा साल 2023 के अंत होने पर गिल ने लिया है. गिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्होंने साल 2023 में अपने लिए क्या-क्या लक्ष्य रखे थे और उनमें से उन्होंनेकौन से लक्ष्य को हासिल किया और कौन सा अधूरा रह गया. गिल ने जो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें एक कागज पर अपने लक्ष्य को लिखे हुए थे. उनमें 2023 में भारत के लिए सबसे अधिक शतक बनाना, IPL में ऑरेंज कैप जीतना, विश्व कप ट्रॉफी जीतना , परिवार को खुशी देना और खुद का ध्यान रखना भी शामिल था. इन पांच लक्ष्यों में गिल ने 3 लक्ष्य को हासिल पिछले साल करने में सफल रहे हैं.
गिल भारत की ओर से साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं आईपीएल 2023 में गिल ने ऑरेंज कैप पर अपना नाम लिखा था. इसके अलावा गिल साल 2023 में तीनों फॉर्मेट में खेलकर अपने परिवार को काफी खुशी दी है. वहीं, वर्ल्ड कप जीतना का जो लक्ष्य था गिल का वह 2023 में पूरा नहीं हो पाया. यानी गिल ने जो लक्ष्य अपने लिए निर्धारित किए थे उसमें से केवल विश्व कप जीतना का सपना ही उनका पूरा नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा इन टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा सीरीज, ऐसा है पूरे साल का शेड्यूल
गिल ने इस खास पोस्ट को शेयर किया और लिखा, "ठीक एक साल पहले, मैंने यह लक्ष्य निर्धारित किए थे. साल 2023 के ख़त्म होने के साथ, यह साल अनुभवों, कुछ बेहतरीन मौज-मस्ती और अन्य बेहतरीन सीखों से भरा रहा है. साल का अंत योजना के मुताबिक नहीं हुआ, लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं अपने लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा था. लक्ष्य पाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया. आने वाला साल अपनी नई चुनौतियां और अवसर लेकर आएगा, उम्मीद है, हम 2024 में अपने लक्ष्यों के करीब पहुंच जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि आप सभी को अपने हर काम में प्यार, खुशी और ताकत मिलेगी."
बता दें कि हाल के समय में गिल का परफॉर्मेंस टेस्ट में औसत रहा है. टेस्ट में गिल के फ्लॉप होने पर गावस्कर ने भी अपनी राय दी थी और कहा था कि गिल टेस्ट में काफी आक्रमक होकर खेल रहे हैं. यदि शुभमन को टेस्ट में सफल होना है तो उन्हें अपनी आक्रमक बल्लेबाजी को छोड़कर समय बिताकर खेलने की कोशिश करनी होगी. टेस्ट क्रिकेट एक अलग फॉर्मेट है यहां गेंद ज्यादा मूव करती है. आपको अपनी बल्लेबाजी में लगातार सुधार करनी होती है. गावस्कर ने वैसे, माना है कि गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वो अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ सकते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही फॉर्म में आएगे.