हार्दिक पांड्या या राशिद खान नहीं, शुबमन गिल ने बताया कौन होगा गुजरात टाइटंस लिए X-Factor

शुबमन गिल के पास हाई प्रेशर मैच में भी अच्छा खेलने का अनुभव है. शुबमन को उम्मीद है कि वे कप्तान हार्दिक पांड्या को एक टीममेट के रूप में अच्छा समर्थन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शुबमन गिल को केकेआर ने 8 करोड़ रुपयों में खरीदा है
नई दिल्ली:

केकेआर (KKR) से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम में शामिल हुए ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill)  अपनी टीम से एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जो उन्हें लगता है कि गुजरात के लिए एक्स फैक्टर की तरह काम करेगा. शुबमन गिल (Shubman Gill) को गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ में ड्राफ्ट किया था. शुबमन गिल के पास हाई प्रेशर मैच में भी अच्छा खेलने का अनुभव है. शुबमन को उम्मीद है कि वे कप्तान हार्दिक पांड्या को एक टीममेट के रूप में अच्छा समर्थन कर सकते हैं. 

यह पढ़ें- PAK vs AUS: रमीज राजा ने की बाबर आजम की जमकर तारीफ, ड्रॉ के बारे में बोले कि...

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम में हार्दिक पांड्या और राशिद खान होने के बावजूद एक खिलाड़ी का नाम लिया है जो गुजरात के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. गिल ने केकेआर के अपने साथी खिलाड़ी का नाम लिया है जिसका नाम है लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson).  लॉकी फर्ग्यूसन ने केकेआर के लिए पिछले दो सीजन में शानदार  खेल दिखाया है. शुबमन गिल का कहना है कि वे केकेआर के लिए बहुत बड़ा खिलाड़ी था और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे अब गुजरात के लिए भी उसी तरह  का प्रदर्शन करेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2022: श्रेयस अय्यर अब डंके की चोट पर बोले कि कौन है उनका पसंदीदा कप्तान

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से कोलकाता और चेन्नई के मुकाबले  से होगी. गुजरात की टीम अपने अभियान की शुरुआत दो दिन बाद यानी 28 मार्च को अपना पहला मुकाबला खेलेगी. दोनों नई टीमों का आपस में पहला मुकाबला रखा गया है. 28 मार्च को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच मुकाबला होगा. 

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bil | बिल धर्म के आधार पर...: Congress सांसद Syed Nasir Hussain