भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill Hundred) ने शानदार शतक जड़ा है. ये उनके टी20 करियर का पहला शतक है वहीं इस शतकीय पारी के साथ ही वे भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ वे व्यक्तिगत तौर पर हाईएस्ट स्कोरर भी बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में 63 गेंद में 126 रन बनाए हैं.
भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है. गिल ने इस मैच में 123 रन बनाए हैं और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट को हली के नाम इनसे पहले भारत की तरफ से हाईएस्ट टी20 स्कोर दर्ज था.
1.शुभमन गिल - 126 (63 गेंद)
2.विराट कोहली - 122(61 गेंद)
3.रोहित शर्मा - 118 (43 गेंद)
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें -
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi