'जिस तरह से...', जिन दो खिलाड़ियों ने गुजरात को जिताया, जानें उनकी प्रशंसा में शुभमन गिल ने क्या कहा

Shubman Gill Statement After Victory Against Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद शुभमन गिल ने जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड की जमकर सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill

Shubman Gill Statement After Victory Against Delhi Capitals: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला बीते शनिवार (19 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां गिल की अगुवाई में जीटी की टीम चार गेंद शेष रहते सात विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल काफी प्रसन्न नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'एक वक्त ऐसा भी आया जा लग रहा था कि 220 से 230 के पास रन बन सकते हैं. जिस तरह से हमने अपने आप को पीछे खींचा, सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. यहां तक कि पहले मैच में हम 245 के आसपास चेज कर रहे थे. हम पूरी तरह से खेल में बने हुए थे, लेकिन 10 रनों से हार गए. हम चेज भी अच्छा करते हैं और डिफेंड भी अच्छा करते हैं. अक्षर की बल्लेबाजी के कारण वह गेम में हमसे आगे थे. इतना आसान नहीं होता तेज गेंदबाज को हिट करना. इसलिए हम तेज गेंदबाज के साथ आगे बढ़ रहे थे.'

गिल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे अफसोस है कि मैं रन आउट हो गया, पर आशा है मुझे मौका मिलेगा क्योंकि अभी हमें यहां काफी मैच खेलने हैं. जिस तरह से बटलर और रदरफोर्ड ने स्ट्राइक रोटेट किया, शॉट्स लगाए वह शानदार था. वह एक तरह से क्रूर हिटिंग नहीं था, पर हां काफी नापतोल के साथ बल्लेबाजी की गई थी, जो देखने लायक था. इस जीत से काफी खुश हूं.'

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे विपक्षी टीम गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर ने 54 गेंदों में नाबाद 97 रनों की उम्दा पारी खेली. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 11 चौके और चार बेहतरीन छक्के देखने को मिले. 

यह भी पढ़ें- 'मुझे मिचेल स्टार्क नहीं बनना...', कार्तिक ने आवेश से ऐसा क्या पूछा? जिसपर खान के बयान से मची सनसनी, VIDEO

Featured Video Of The Day
Parliament E-Cigarette Row: कैमरे पर धूम्रपान करते दिखे TMC सांसद Kirti Azad | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article