इसमें कोई संदेह नहीं कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आतिशी बल्लेबाजी से अपना कद और लोकप्रियता में कई गुना इजाफा कर लिया है. गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर कर गिल की बल्लेबाजी से अभिभूत हैं, तो कई दिग्गजों ने उन्हें भविष्य का सुपरस्टार करार दिया है. फाइनल से पहले तक ही 851 रन बना चुके गिल चेन्नई के पांचवां खिताब जीतने की राह में सबसे बड़ी बाधा है. पिछले चार में से तीन मैचों में शतक के बाद उन्हें रोहित और विराट के बाद अगला बड़ा बल्लेबाज कहा जा रहा है, लेकिन पूर्व पेसर अतुल वासन अब इस मामले में एक कदम और आगे चले गए हैं.
SPECIAL STORIES:
सचिन ने की शुबमन की जमकर तारीफ, पोस्ट कर बताया गिल की बैटिंग में क्या सबसे ज्यादा पसंद आया
यशस्वी जायसवाल का "दबाव" काम आया, बीसीसीआई ने WTC Final के लिए लिया यह फैसला
अतुल वासन ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उनका मानना है कि जैसे-जैसे शुभमन गिल अपने करियर में आगे बढ़ेंगे, तो भारतीय क्रिकेट इतिहास के तीनों दिग्गजों विराट, रोहित और महेंद्र सिंह धोनो "निगल" जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गिल बैटिंग कर रहा है, उससे मुझे लग रहा है कि यह इन "त्रिदेव" को निगल जाएगा.
वासन ने यह भी कहा कि जारी टूर्नामेंट में कोहली और रोहित को पटखनी देने के बाद अब गिल के लिए धोनी का नंबर है. पूर्व पेसर ने कहा कि मेरा मानना है कि कतार में अगला नंबर धोनी का है. उन्होंने कहा कि गिल एक जमीन से जुड़ा खिलाड़ी है. पैसा और यश मिलने पर किसी भी खिलाड़ी का ध्यान भंग हो सकता है, लेकिन गिल स्थिर और अविचलित दिखे हैं. ग्लैमर और पैसों से घिरे रहने के बावजूद गिल शांत दिखे हैं.
गिल से इतर गुजरात टीम के बारे में वासन ने कहा कि गुजरात टीम भी शानदार दिखती है. पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव के पिच पर रहने तक मुंबई मैच में था, लेकिन गुजरात की बॉलिंग में भी खासी गहरायी है. एक नयी टीम के बावजूद इस टीम ने खासा असर छोड़ा है. हम सभी चेन्नई का जलवा देख चुके हैं.
आईपीएल से की इतनी कमायी
अंबाती रायुडु पहली बार मुंबई इंडियंस टीम के साथ साल 2010 में सिर्फ 12 लाख रुपये की कीमत पर जुड़े थे, लेकिन अगले ही सीजन में उनकी कीमत तीस लाख रुपये हो गयी. यह साल 3014 था, जब मुंबई से उन्हें पहली बार मुंबई से सालाना चार करोड़ रुपये फीस मिली. और फिलहाल वह चेन्नई से साल के छह करोड़ और पच्चीस लाख रुपये वसूल रहे हैं. कुल मिलाकर रायुडु आईपीएल से अभी तक तक अड़तीस करोड़ और 32 लाख रुपये की कमायी कर चुके हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* 'चेन्नई सुपर किंग्स के पास है फाइनल जीतने का ख़ास फॉर्मूला, कोच फ्लेमिंग ने बताया प्लान
* अगर IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 7 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन