Shubman Gill: T20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर चुके थे शुभमन गिल, घंटे भर पहले मिली टीम से ड्रॉप होने की जानकारी- रिपोर्ट

Shubman Gill Dropped for T20 World Cup: शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है. रिपोर्ट में दावा है कि शनिवार सुबह तक न तो चयन समिति के अध्यक्ष ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी और न ही कप्तान सूर्यकुमार यादव या मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनसे इस बारे में बात की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shubman Gill: शुभमन गिल वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गिल को टी20 विश्व कप टीम से बाहर करने का निर्णय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच रद्द होने के दिन ही लिया गया था.
  • गिल को चोट लगी थी लेकिन वह अहमदाबाद मैच खेलने के लिए तैयार थे, चोट गंभीर नहीं पाई गई थी.
  • टीम प्रबंधन ने उपकप्तान को बाहर करने का फैसला पहले ही कर लिया था, गिल का प्रदर्शन तीन मैचों में ठीक नहीं था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill Dropped for T20 World Cup: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने सबको चौंकाते हुए उपकप्तान शुभमन गिल को ही ड्रॉप कर दिया. गिल बीते कुछ समय से इस फॉर्मेट में फ्लॉप रहे हैं और उनकी फॉर्म चिंता का विषय थी. जबकि अहमदाबाद में गिल की जगह ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. गिल के टीम में आने से संजू को बाहर बैठना पड़ा रहा था और टीम में जितेश शर्मा की भी एंट्री हुई थी. चयनकर्ताओं ने टीम संयोजन का हवाला देते हुए गिल के ड्रॉप होने की बात कही. वहीं अब न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसको लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. पीटीआई की मानें तो शायद शुभमन गिल को ड्रॉप किया जा रहा है, इसको लेकर किसी ने उनसे बात ही नहीं की थी. 

शुभमन गिल को नहीं थी ड्रॉप होने की जानकारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दिन ही यह तय हो गया था कि गिल टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं होंगे. रिपोर्ट में दावा है, 'शुभमन गिल का भविष्य वास्तव में शनिवार को तय नहीं हुआ था, जब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की क्योंकि उनका भविष्य तो बुधवार को ही तय हो गया था जब घने कोहरे के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द कर दिया गया.' 

रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से आगे कहा गया,'यह फैसला उसी दिन ले लिया गया था कि गिल को टी20 विश्व कप टीम में नहीं चुना जाएगा. हालांकि शनिवार सुबह तक न तो चयन समिति के अध्यक्ष ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी और न ही कप्तान सूर्यकुमार यादव या मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनसे इस बारे में बात की.'

वहीं एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गिल मानकर चल रहे थे कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी और इसके लिए वह मानसिक तौर पर अपनी तैयारी शुरू कर चुके थे. उनके लिए भी यह हैरानी भर फैसला रहा. गिल, जब अहमदाबाद से चंडीगढ़ की फ्लाइट में थे. तो रास्ते में उन्हें एक फोन कॉल के जरिए टीम से ड्रॉप होने की जानकारी मिली. हालांकि, यह साफ नहीं है कि फोन किसने किया था.

अहमदाबाद टी20 खेलना चाहते थे गिल

जैसे ही यह खबर फैली कि बल्लेबाजी के दौरान गिल के पैर के अंगूठे में चोट लगी है तभी यह साफ हो गया था कि कुछ ठीक नहीं है तथा गंभीर और सूर्यकुमार की अगुआई वाला टीम प्रबंधन गिल के स्थान को लेकर आगे बढ़ चुका है. 

अगर बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो टीम प्रबंधन ने पहले ही उपकप्तान को बाहर करने का फैसला कर लिया था जबकि गिल अहमदाबाद मैच खेलना चाहते थे क्योंकि चोट इतनी गंभीर नहीं थी. टीम से बाहर करने के लिए यह भारतीय उपकप्तान के लिए पहला संकेत था क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच में कुल 32 रन बनाए थे.

Advertisement

शुरुआत में मेडिकल टीम को 'हेयरलाइन फ्रैक्चर' की आशंका थी लेकिन बाद में स्कैन में पता चला कि यह सिर्फ एक चोट थी और वह दर्द निवारक दवाओं के सहारे अहमदाबाद मैच खेल सकते थे.

टी20 विश्व कप भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND U19 vs PAK U19 Final: पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड, फाइनल में काटना चाहेंगे गदर

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, U19 Asia Cup Final: पाकिस्तान को पटखनी देने उतेगी टीम इंडिया, अंडर-19 में दमदार है भारत का रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: मेहनत और सफलता के लिए Bollywood Stars और Cricket के सितारे सम्मानित
Topics mentioned in this article