IND vs NZ: शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी पर टीम के साथ मचाया डबल धमाल, देखें जीत के जश्न का वीडियो

शुभमन गिल (Shubman Gill) का मानना है कि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद लगातार ढीली गेंदों को नसीहत देने की उनकी रणनीति से ऐसी पारी खेलने में मदद मिली. गिल ने 50वें ओवर तक डटे रहकर शानदार दोहरा शतक जमाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shubman Gill

India vs New Zealand: शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक के एलीट क्लब में एंट्री ली. गिल के शानदार 208 रन की मदद से भारत ने माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के धमाकेदार शतक के बावजूद हैदराबाद में पहले वनडे (IND vs NZ 1st ODI) में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया. गिल की 19 चौके और नौ छक्के जड़ित 149 गेंद की पारी की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 349 रन बनाए. इस बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने 131 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन ब्रेसवेल (78 गेंद में 140 रन) ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को मैच में वापसी कराई. भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा बल्लेबाज की तारीफ में कहा, "गिल की बल्लेबाजी देखना शानदार है, साफ-सुथरी स्ट्राइकिंग और कोई हवाई शॉट नहीं.”

जीत के बाद भारतीय टीम ने गिल के किर्तीमान का खास अंदाज में जश्न मनाया.

देखिए वीडियो: 

ब्रेसवेल ने मिचेल सैंटनर (45 गेंद में 57 रन) के साथ 102 गेंद में 162 रन की भागीदारी निभाई जो न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सातवें विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है जिसने भारतीय खिलाड़ियों के साथ दर्शकों की धड़कनें भी बढ़ा दी थी. घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (46 रन देकर चार विकेट) ने मैच विजयी प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की टीम 337 रन ही बना सकी.

Advertisement

शुभमन का मानना है कि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद लगातार ढीली गेंदों को नसीहत देने की उनकी रणनीति से ऐसी पारी खेलने में मदद मिली. गिल ने 50वें ओवर तक डटे रहकर शानदार दोहरा शतक (Shubman Gill double century) जमाया. जीत के बाद उन्होंने कहा, “यह पारी मेरे लिए काफी मायने रखती है. मैं श्रीलंका के खिलाफ पहले और तीसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका. यहां बड़ा स्कोर बनाना चाहता था.” गिल ने कहा, “सर्कल के भीतर बीच के ओवरों में अतिरिक्त फील्डर होने से बीच के ओवरों में दूसरी टीमें भी तेजी से रन बनाने का प्रयास करती है. दूसरे छोर से विकेटों के गिरने के बावजूद मैं गेंदबाजों को अपने इरादे जताना चाहता था क्योंकि ऐसा नहीं करने पर उनके लिए डॉट गेंद डालना आसान हो जाता है.” उन्होंने कहा, “इसलिए जब विकेट गिर रहे थे तब भी मेरा इरादा यही था कि ढीली गेंदों को मैं छोड़ूंगा नहीं.”

Advertisement

भाषा के इनपुट के साथ

विदर्भ ने फर्स्ट क्लास के इतिहास के सबसे कम स्कोर का किया बचाव, Ranji के 74 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या को आउट दिए जाने पर पत्नी नताशा की प्रतिक्रिया, तीसरे अंपायर के फैसले पर ये कहा

Video: "ईशान आप 200 बनाने के बाद भी तीन मैच नहीं खेले", रोहित शर्मा को मिला इसका मजेदार जवाब

रन औसत के मामले में Gill ने कोहली और धोनी को पीछे छोड़ा, ईशान किशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

Featured Video Of The Day
Adani Group के Shares में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद'