IND vs ENG, Shubman Gill record: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच (IND vs ENG, 3rd ODIs) में भारत के शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. गिल (Shubman Gill century) वनडे में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने 50वें पारी में वनडे में 2500 रन पूरे कर लिए हैं. गिल ने ऐसा कर वनडे में हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हाशिम अमला (Shubman Gill Breaks Hashim Amla World Record) ने वनडे में 51वें पारी में 2500 रन पूरे किए थे. वहीं, गिल ने केवल 50वें पारी में 2500 रन पूरा करने में सफलता हासिल कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. (Fastest Player to Score 2500 Runs in ODI History)
शुभमन वनडे इतिहास में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए (fastest to 2500 runs in ODI history)
50 पारी: शुभमन गिल
51 पारी: हाशिम अमला
52 पारी: इमाम उल हक
56 पारी: विवियन रिचर्ड्स
56 पारी: जोनाथन ट्रॉट
भारत के लिए सबसे तेज 2500 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज (Fastest Indians to 2500 ODI runs)
शुभमन गिल 50 पारी
श्रेयस अय्यर 59 पारी
शिखर धवन 60 पारी
केएल राहुल 63 पारी
विरोट कोहली/नवजोत सिंह सिद्धू- 64 पारी
करियर के पहले 50 वनडे पारियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
2503* - शुभमन गिल
2486 - हाशिम अमला
2386 - इमाम-उल-हक़
2262 - फखर जमान
2247 - शाई होप
शुभमन गिल ने ठोका वनडे करियर का सातवां शतक, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
वहीं, मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाया. गिल का वनडे में यह 7वां शतक है. वहीं, शुभमन गिल एक ही मैदान पर टेस्ट, वनडे और टी20 शतक बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल ने टी-20 में 128 रन, वनडे में शतक और टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर 126 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके साथ-साथ करियर के 50वें वनडे में शतक बनाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. (Shubman Gill century), तीसरे वनडे में गिल 112 रन बनाकर आउट हुए.
सबसे तेज 7 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज (पारियों के हिसाब से) Fewest Innings to reach 7 ODI Centuries
33- बाबर आजम
36- इमाम उल हक
41- हाशिम अमला
42 - रहमानुल्लाह गुरबाज़
50 - क्विंटन डी कॉक/शुभमन गिल*
54- शिखर धवन
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, टॉम बैंटन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद
मैच के बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीककर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की प्लेइंग इलेवन में भारत के लिये कुलदीप यादव , वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और वरूण चक्रवर्ती को जगह मिली है. जडेजा और शमी को आराम दिया गया है जबकि वरूण को चोट लगी है . भारत ने पहले दोनों वनडे जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है.