VIDEO: शुभमन गिल के लिए पनौती बना यह इंग्लिश क्रिकेटर, बोली ऐसी बात कि आउट हो गए भारतीय कप्तान

Shubman Gill, India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को परेशान करने के लिए बेन बेन डकेट ने कुछ चुटीली टिप्पणियां की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अंतिम दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड छह विकेट लेना चाहता है.
  • मैच के दौरान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर छींटाकशी कर उनका ध्यान भंग करने की कोशिश की.
  • शुभमन गिल ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 44 गेंदों पर 16 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में नौ गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shubman Gill, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरा टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 135 रनों की दरकार है. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड भी पीछे नहीं है. अगर वह भारत के शेष बचे छह विकेट चटकाने में कामयाब होती है, तो यहां मुकाबला उसके पाले में चला जाएगा. दोनों टीमें जीत के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रही हैं. खिलाड़ी साम, दाम, दंड, अर्थ, भेद सभी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. चौथे दिन जब भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उस दौरान भी विपक्षी टीम की तरफ से उनका ध्यान भंग करने की पूरी कोशिश की गई. जिसका वीडियो starsportsindia की तरफ से साझा किया गया है.

साझा किए वीडियो में देखा जा सकता है जब भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उसी दौरान स्लीप में क्षेत्ररक्षण कर रहे विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने उनपर छींटाकशी करनी शुरू कर दी. डकेट ने कहा, '600 रन और इस सीरीज से उसका सफर खत्म. इस खिलाड़ी के लिए 600 रन काफी हैं.'

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट खामोश रहा गिल का बल्ला

शुरूआती दो मैच में जमकर रन बनाने वाले भारतीय कप्तान का बल्ला तीसरे टेस्ट मुकाबले में बिल्कुल खामोश रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली पारी में कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच 36.36 की स्ट्राइक रेट से 16 रन ही बना पाए. दूसरी पारी में जब टीम संकट में फंसी थी. उस दौरान भी वह कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए. चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल नौ गेंदों का सामना किया. इस बीच महज छह रन बनाकर आउट हुए. उन्हें विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Irfan Pathan: लॉर्ड्स में किस टीम को मिलेगी जीत, कौन बनेगा भारतीय टीम का 'संकटमोचक'? इरफान पठान ने कर दी भविष्यवाणी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi के Navyऔर CRPF School को मिली बम होने की धमकी, मचा हड़कंप | DELHI BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article