भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अंतिम दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड छह विकेट लेना चाहता है. मैच के दौरान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर छींटाकशी कर उनका ध्यान भंग करने की कोशिश की. शुभमन गिल ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 44 गेंदों पर 16 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में नौ गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए.