''हम उनकी भावनाओं'', रोहित शर्मा के गुस्से पर श्रेयस अय्यर ने दिया हैरान कर देने वाला बयान, VIDEO

Shreyas Iyer Big Statement: श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के गुस्से पर अपना विचार साझा किया है. उनका कहना है कि वास्तव में यह उनकी मैच की परिस्थिति के मुताबिक भावनाएं होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान

Shreyas Iyer Big Statement: मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, बीते कल (21 अगस्त 2024) रोहित शर्मा को सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24 में 'मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से नवाजा गया. यहीं पर मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा को लेकर खास बातचीत की. शमी ने बताया कि जो हम टीवी स्क्रीन पर रोहित शर्मा के गुस्से वाले रूप को देखते हैं. वह समझाने के बावजूद नहीं समझने पर आता है. शमी के इस बात से 29 वर्षीय अय्यर भी सहमत नजर आए.

केकेआर के कप्तान ने अपना विचार साझा करते हुए कहा, ''शमी भाई वास्तव में सही कह रहे हैं. वो, तो, उसको, इसको जो हम देखते हैं. वो हमारे फीलिंग्स हैं. हम उनकी भावनाओं को समझते हैं. हम उनकी अगुवाई में पिछले कई सालों से खेल रहे हैं.''

अय्यर से पहले पहले इसी अवॉर्ड शो के दौरान शमी ने भी रोहित को लेकर अपनी भावनाएं साझा की. उन्होंने कहा, ''सबसे पहले रोहित शर्मा का यह अच्छा लगता है कि वह गेंदबाजी के दौरान आपको फ्रीडम देते हैं. उसके बाद अगर आप उनके उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो उनका एक्शन बाहर आने लगता है.''

शमी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''वह हमें समझाते हैं कि अब क्या ट्राई करना चाहिए. इसके बाद भी प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो फिर आप जो टीवी स्क्रीन पर रिएक्शन देखते हैं और बिना बोले समझ जाते हैं वो आने लगते हैं.''

बता दें श्रेयस अय्यर के साथ-साथ ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से ब्लू टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. किशन तो अबतक टीम में नहीं लौट पाए हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है. श्रीलंका पर उन्हें वनडे सीरीज में शिरकत करते हुए देखा गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''तो फिर आप जो टीवी स्क्रीन पर'', शमी ने बताया किस वजह से रोहित शर्मा को बीच मैदान में आता है गुस्सा, VIDEO

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon