टी20 विश्व कप XI में संजू हों या पंत?, गंभीर ने सुना दिया अपना फैसला, खासी मजबूत वजह भी बता दी

T20 World Cup 2024: पहले 15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर को लेकर सबसे ज्यादा टेंशन सेलेक्टरों को मिली, तो अब यह टेंशन प्रबंधन के लिए हो चली है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
T20 World Cup 2024: इलेवन में संजू और पंत में किसी एक लेकर चर्चा शुरू हो गई है
नई दिल्ली:

अगले महीने विंडीज-अमेरिका में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के चयन में सेलेक्टरों को सबसे ज्यादा टेंशन विकेटकीपरों के चयन ने दी थी. शुरुआत में संशय में दिख रहे ऋषभ पंत चयन से ठीक पहले धमाकेदार पारी खेलकर अपना चयन सुनिश्चित किया, तो संजू सैमसन (Sanju Samson) ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) को रेस से बाहर कर दिया, लेकिन अब चर्चा इस बात की हो रही है कि इलेवन का हिस्सा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हों या फर संजू सैमसन. यह चर्चा और आगे बढ़ेगी क्योंकि टीम रोहित को एकदम कसावट भरा संयोजन तैयार करना है, लेकिन फिलहाल गौतम गंभीर ने इस पर अपना सपाट फैसला सुना दिया है. 

गौतम का मजबूत तर्क

एक मीडिया हाउस से हालिया बातचीत में गंभीर ने कहा कि दोनों ही विकेटकीपर-बल्लेबाजों के पास जबर्दस्त क्षमता है. संजू की क्षमता भी शानदार है और कुछ ऐसा ही पंत के बारे में कहा जा सका है, लेकिन अगर मुझे इलेवन में किसी एक को चुनना पड़े, तो मैं अपनी टीम में ऋषभ पंत को चुनूंगा. और इसकी वजह यह है कि पंत एक नैसर्गिक मिड्ल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. वहीं, अगर आप देखेंगे, तो पाएंगे कि  संजू ने आईपीएल में नंबर तीन पर बैटिंग की है. पंत ने नंबर पांच, छह और यहां तक सात पर भी बैटिंग की है.

एक बड़ी वजह यह भी है!

गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया के संयोजन के लिए हमें ऐसे विकेटकीपर की जरुरत है, जो बैटिंग में शीर्ष क्रम में न आए. इसलिए मैं पंत के साथ इलेवन लेकर आगे बढ़ूंगा. वहीं, एक वजह यह भी है कि वह मिड्ल ऑर्डर में एक लेफ्टी बल्लेबाज हैं. और वह इससे टीम को दायां-बायां संयोजन प्रदान करते हैं. गौतम ने यह भी कहा कि अगर टीम प्रबंधन फिनिशर की भूमिका में संजू को बेहतर पाता है, तो वे संजू को इलेवन में चुन सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India