कानपुर से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद UP के कई शहरों समेत बिहार के सीमांचल इलाकों तक फैल गया है. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर शेयर किया. बाद में गिरिराज सिंह ने बाद में सनातन संस्कृति और जय श्री राम के पोस्टर भी शेयर किए.