VIDEO: “अगर हीरो बनना है, तो वानखेड़े में ट्रॉफी जीतो”, Shoaib Akhtar ने पाकिस्तान टीम को दिया चैलेंज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी टीम को Pakistan vs England Final में हार के बाद अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को जीत कर का चैलेंज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shoaib Akhtar

T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. मेलबर्न में खेले गए इस खिताबी मुकाबले (PAK vs ENG) में पाकिस्तान की ओर से दिए 138 रन के टारगेट को इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर पूरे 19 ओवर में हासिल किया. स्टोक्स (Ben Stokes) ने 49 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. सैम करन ने भी अपनी टीम की जीत में बड़ा रोल निभाया, जिन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और तीन विकेट चटकाए. करन (Sam Curran) की किफायती गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान ने 20 ओवर में 137/8 का स्कोर खड़ा किया था.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी टीम की हार और इंग्लैंड की जीत की समीक्षा करते हुए वीडियो पोस्ट किया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (Pakistan vs England) पर बात करते हुए अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, पाकिस्तान बहुत मुबारक हो. आप कहीं भी नहीं खड़े थे, लेकिन आप फाइनल खेल गए. कोई बात नहीं. किसी की आलोचना करने की जरुरत नहीं है. वर्ल्ड कप का फाइनल खेलें हैं, कोई छोटी बात नहीं है. पाकिस्तान किस्मत से नहीं मेहनत से यहां तक पहुंचा.”

उन्होंने आगे कहा, “138 इस विकेट पर बनाना काफी मुश्किल काम था. लेकिन अगर 150 रन कर देते तो बहुत बड़ी बात होती. इतना सेम हो रही थी गेंद. पाकिस्तान के सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया. वेल दन पाकिस्तानी गेंदबाजों. आपने बहुत हिम्मत दिखाई. ये हिम्मत नहीं होती आप में तो पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता. हम फाइनल हारे हैं.. कोई पहले राउंड से बाहर नहीं हुए हैं. मैंने कहा था कि पाकिस्तान पहले राउंड से बाहर हो जाएगा और आप हो चुके थे, लेकिन पाकिस्तान फिर भी पहुंचा.”

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, तो भड़क उठा यूक्रेन, जानिए क्या हैं ताजा हालात?