शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर को लगाई फटकार, बोले- पापा मिकी आर्थर बचाने नहीं आएंगे..

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों को दूर करने के लिये परिपक्वता दिखाने और भविष्य में वापसी करने का आग्रह किया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर को लगाई फटकार

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों को दूर करने के लिये परिपक्वता दिखाने और भविष्य में वापसी करने का आग्रह किया. आमिर ने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच व​कार यूनिस से मतभेदों के कारण पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब केवल विश्व स्तर पर टी20 लीग में खेलने के लिये उपलब्ध बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने स्पष्ट किया था कि जब तक मिसबाह और यूनिस कोच हैं तब तक वह खुद को चयन के लिये उपलब्ध नहीं रखेंगे.

विराट कोहली के 'फ्री किक' को देखकर हैरान हुए सुनील छेत्री, मांग लिया कोचिंग फीस- Video

अख्तर ने पीटीवी से कहा, आमिर को यह अहसास होना चाहिए कि 'पापा' मिकी आर्थर उनका बचाव करने के लिये हमेशा साथ में नहीं रहेंगे और उसे अब परिपक्व व्यक्ति की तरह व्यवहार करना होगा. उन्होंने कहा, 'आपको यह समझने के लिये पर्याप्त परिपक्व होना चाहिए कि प्रबंधन आपकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करेगा और इसलिए मुझे अपने प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के स्तर को बढ़ाना होगा.

Advertisement

अख्तर ने सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का उदाहरण दिया जिनके एक समय पाकिस्तानी टीम प्रबंधन के साथ मतभेद चल रहे ​थे. उन्होंने कहा, 'प्रबंधन हफीज के खिलाफ भी था लेकिन उसने केवल रन बनाने पर ​ध्यान दिया. उसने प्रबंधन को भरपूर मौका नहीं दिया. आमिर को हफीज से सीख लेनी चाहिए. 

Advertisement

केएल राहुल ने फिट होकर ट्रेनिंग करते हुए तस्वीर किया शेयर, तो अथिया शेट्टी हुईं खुश, दिया ऐसा रिएक्शन

Advertisement

बता दें कि इस समय आमिर इंग्लैंड में रह रहे हैं और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के जरिए वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. पाकिस्तान सुपरलीग का आगाज फिर से होने वाला है. पीएसएल में आमिर कराची किंग्स की ओर से खेलते हैं. इतना कुछ विवाद होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाद पीएसएल में खेलता है या नहीं. 

Advertisement

पिछले दिनों आमिर के आईपीएल खेलने को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी. एक यूट्यूब चैनल ने बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, उनकी पत्नी ब्रिटिश नागरिक हैं और इसी के कारण वह ब्रिटिश नागरिकता हासिल करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी वाइफ यहां कि है और वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में रहना चाहते हैं. ऐसी खबरें कहां से आती है इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं है. पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच आमिर अबतक खेल चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi America Visit: पीएम मोदी का Airport पर हुआ भव्य स्वागत, राष्ट्रपति Trump से करेंगे मुलाकात