'140 साल के...', शोएब अख्तर, ब्रेट ली और शॉन टैट नहीं तो कौन है दुनिया बेस्ट फास्ट बॉलर? रावलपिंडी एक्सप्रेस ने बताया

Shoaib Akhtar Considers Wasim Akram The Greatest Fast Bowler In The World: शोएब अख्तर का कहना है कि वसीम अकरम दुनिया के बेस्ट फास्ट बॉलर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शोएब अख्तर ने वसीम अकरम को क्रिकेट के 140 साल के इतिहास का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माना है.
  • वसीम अकरम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से विश्वभर में प्रसिद्धि पाई.
  • अकरम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से 1984 से 2003 तक 460 मैच खेले और 916 विकेट लिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shoaib Akhtar Considers Wasim Akram The Greatest Fast Bowler In The World: क्रिकेट को पसंद करने वाले हर शख्स को पता है कि क्रिकेट के मैदान में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम दर्ज है. मगर उसी शख्स से पूछा जाए कि दुनिया का बेस्ट फास्ट बॉलर कौन है? और वो अपना नाम न लेकर किसी और का नाम बताए तो चौंकने वाली बात है. क्रिकेट जगत में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' नाम से मशहूर शोएब अख्तर से जब उनके एक चाहने वाले नन्हें फैन ने पूछा कि सर आपके हिसाब से वर्ल्ड का बेस्ट फास्टेस्ट बॉलर कौन है?

नन्हें फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए शोएब अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान का, हिस्ट्री का और क्रिकेट के 140 साल के इतिहास का बेस्ट फास्ट बॉलर वसीम अकरम हैं. ऐसा कभी हिस्ट्री में आया नहीं और आएगा भी नहीं. ऐसा रेयर टैलेंट दुनिया में कहीं नहीं आएगा.'

कौन हैं वसीम अकरम?

आपको बता दें कि वसीम अकरम पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज हैं. अपने उम्दा खेल के बदौलत वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बतौर कप्तान अगुवाई करने में भी कामयाब रहे. अकरम का नाम दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में तो शुमार नहीं है. मगर अपनी गेंदों को दोनों तरफ घुमाने के लिए वह पूरी दुनिया में विख्यात हैं.

59 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी कप्तान पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं. इसके अलावा पूरी दुनिया में वह सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज हैं.

अकरम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

अकरम ने इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान की तरफ से 1984 से 2003 के बीच कुल 460 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 532 पारियों में वह 23.57 की औसत से 916 सफलता हासिल करने में कामयाब रहे. इंटरनेशनल लेवल पर उनके नाम पांच बार 10 और 31 बार पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें- इस शख्स ने धोनी को दिया था हेलीकॉप्टर शॉट का 'तोहफा', रांची में आज भी किए जाते हैं याद

Advertisement

Featured Video Of The Day
Banega Swasth India Season 12: Maharashtra की "दस गज" स्वच्छता पहल पर क्या बोले Eknath Shinde
Topics mentioned in this article