VIDEO: 'आपने बस लोगों को मारना है', शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, बताया Kolkata Test से पहले मिला था ये मेसेज

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फरवरी 1999 में कोलकाता में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच (India vs Pakistan) की घटनाओं पर बात की और कई रोचक खुलासे किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar
नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता के किस्से बहुत मशहूर है. जब भी ये दोनों टीमें आमने सामने आई हैं, काफी रोमांचक और मनोरंजक मुकाबले देखने को मिले हैं. दोनों ही टीमों में चैंपियन खिलाड़ियों के होने से जीत के लिए लड़ाई हमेशा टक्कर की होती है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत-पाकिस्तान मैचों (IND vs PAK) में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी तेज रफ्तार ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला. फरवरी 1999 में भारत के खिलाफ कोलकाता में खेला गया टेस्ट मैच (1999 Kolkata Test) अख्तर के करियर का सबसे हाइलाइट्स में से एक रहा है.

भले ही अख्तर ने नवंबर 1997 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन फरवरी 1999 में वो पहली बार भारत का सामना कर रहे थे. ईडन गार्डन में उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाकर तुरंत अपना नाम बना लिया. उनके इस प्रदर्शन से पाकिस्तान को 46 रन की जीत मिली. युवा अख्तर ने सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar), वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया. 

* विराट कोहली के आखिरी शतक को हुए 1000 दिन, सोशल मीडिया पर एक बार फिर बुरे फॉर्म पर छिड़ी गंभीर बहस

Asia Cup: इतिहास ने खुद को दोहराया, भारत ने PAK को बॉल आउट में 3-0 से हराया, Video में जानें क्या है मामला 

इस मैच के बारे में बात करते हुए अख्तर ने वो मेसेज का खुलासा किया, जो टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मैच के पहले दिया था.

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट किए वीडियो में शोएब अख्तर ने कहा, "सलीम मलिक ने मुझसे कहा था कि मैं कोलकाता टेस्ट में खेलूंगा. उन्होंने मुझे बताया कि विकेट तेज होने वाला है और मैं खेलूंगा. मैं हमेशा बल्लेबाज के सिर और पसलियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. जो हमारी पहली मुलाकात हुई, उसमें चर्चा थी कि 'शोएब तुझे खिलाड़ियों को मारना कैसे है. 'मैंने पूछा, 'क्या मुझे उन्हें आउट नहीं करना चाहिए?' मुझसे कहा गया, 'नहीं, आपकी गति अच्छी है, आपने बस लोगों को मरना है. लोगों को आउट करना हमारा काम है.' मैंने बाद में सौरव से कहा कि हमारी योजना आपको आउट करने की नहीं बल्कि पसलियों पर चोट करने की थी."

अख्तर ने अपने करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 पाकिस्तान के लिए खेले, जिसमें उन्होंने 178, 247 और 19 विकेट हासिल किए.

हार्दिक पांड्या-नतासा की इन खूबसूरत Pics को देखकर आप भी जाना चाहेंगे छुट्टियों पर, Greece में माना रहे हैं वेकेशन 

‘टीम थोड़ी नर्वस है', Rishabh Pant ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया ये चौंकाने वाला बयान, जानिए और क्या कहा 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Result: Jharkhand की जनता के लिए PM Modi का प्रण | Maharashtra Election Result