शोएब अख्तर ने चुने दुनिया के 4 सबसे महान खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों को बताया ऑल टाइम फेवरेट

Shoaib Akhtar react on four favorites player of all time, रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अख्तर ने ऐसे चार खिलाड़ियों का नाम बताया है जिसे वो ऑल टाइम ग्रेटेस्ट खिलाड़ियों की श्रेणी में रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar on favorites player of all time

Shoaib Akhtar picks four favourites player of all time: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऐसे 4 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसे वो ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर मानते हैं. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अख्तर ने पाकिस्तान के यू-ट्यूब चैनल TSC Live के साथ बात करते हुए अख्तर ने ऐसे चार खिलाड़ियों का नाम बताया है. अख्तर ने पहले नंबर पर अपना सबसे फेवरेट क्रिकेटर इमरान खान को बताया है. दूसरे नंबर पर अख्तर की पसंद ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बने हैं. वहीं, अख्तर ने अपना तीसरा सबसे फेवरेट क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट को बताया है. वहीं, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को अपना चौथा सबसे फेवरेट ऑल टाइम क्रिकेटर करार दिया है. 

 इमरान खान

इमरान खान को पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे महान ऑलराउंडर माना जाता है. इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 1992 का वर्ल्ड कप जीतने में सफलता हासिल की थी. अपने करियर में इमरान खान ने 88 टेस्ट में 3807 रन बनाए तो वहीं, 362 विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, वनडे में इमरान ने 175 मैच खेलकर 3709 रन बनाए हैं. वहीं, 182 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. 

रिकी पोंटिंग 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे सफल कप्तान के अलावा दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. पोटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 168 मैच खेले और इस दौरान 13378 रन बनाने में सफल रहे थे. पोंटिंग ने टेस्ट में 41 शतक लगाने का कमाल किया है. वहीं, वनडे में पोंटिंग ने 13704 रन बनाए हैं. पोंटिंग ने वनडे में 30 शतक जड़े हैं. 

Advertisement

एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को दुनिया का सबसे महान विकेटकीपर के तौर पर जाना जाता है, गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में में 96 टेस्ट मैच में 5570 रन बनाए हैं और कुल 17 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. इंटरनेशनल क्रिकेट में गिलक्रिस्ट ने बतौर विकेटकीपर 905 शिकार अपने नाम किए हैं. गिलक्रिस्ट टेस्ट के अलावा वनडे में भी कमाल के बल्लेबाज और विकेटकीपर रहे थे. वनडे में गिली ने 287 मैच खेलकर कुल 9619 रन बनाए जिसमें 16 शतक शामिल रहे हैं. 

Advertisement

जावेद मियांदाद

जावेद मियांदाद को पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. जावेद मियांदाद ने 124 टेस्ट में 8832 रन बनाए थे. मियांदाद के नाम टेस्ट में 23 शतक दर्ज है. वहीं, वनडे में मियांदाद ने 233 मैच खेलकर कुल 7381 रन बनाए. वनडे में मियांदाद ने 8 शतक और 50 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement

अख्तर ने किसी भारतीय का नहीं लिया नाम 

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे अख्तर ने अपने टॉप 4 फेवरेट ऑल टाइम क्रिकेटरों में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है जिसने यकीनन भारतीय फैन्स को चौंका दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में आए American और England Breed के Horses, Army ने दी 6 महीने की ट्रेनिंग
Topics mentioned in this article