शिवनारायण चन्द्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते जा रहे हैं. अपने पिता की ही तरह तेजनारायण चंद्रपॉल क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी करने के आदी हो गई है. अब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा कमाल किया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. दरअसल तेजनारायण भी अपने पित की तरह बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और उसी स्टाइल में बल्लेबाजी करते हैं जिस स्टाइल में पिता शिवनारायण चन्द्रपॉल बल्लेबाजी किया करते थे.
Babar Azam ने दिया Dinesh Karthik के 'दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बनने' वाले बयान का जवाब
बता दें कि तेजनारायण ने वेस्टइंडीज 4 दिवसीय चैंपियनशिप (West Indies 4-Day Championship) में जमैका (Jamaica) के खिलाफ मैच में गुयाना (Guyana) की ओर से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है जिसकी खूब तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है.
दऱअसल 25 मई से 28 मई के बीच खेले गए इस मैच में तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) ने गुयाना की पहली पारी में 425 गेंद पर 184 रन की पारी खेली जिसमें 27 चौके जड़े. तेजनारायण की पारी में सबसे खास बात ये रही है कि उन्होंने 567 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाजी की. शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे के दम पर ही गुयाना की टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 584 रन बना पाने में सफल रही थी. हालांकि यह मैच ड्रा रहा लेकिन तेजनारायण की मैराथन पारी क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा. बता दें कि जमैका ने पहली पारी में 393 और दूसरी पारी में 271 रन 6 विकेट पर बनाए.
ENG vs NZ : LORD's Test के पहले दिन की 5 बड़ी बातें, नए गेंदबाज की धमाकेदार एंट्री
बता दें कि तेजनाराण ने इसी टूर्नामेंट में बारबाडोस (Barbados) के खिलाफ भी खेले गए मैच में 140 रन की पारी खेली थी. शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तेजनारायण वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का हिस्सा भी बन जाएंगे.
तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) ने अबतक अपने घरेलू करियर में 47 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 2486 रन बना लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 4 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब