IPL 2022 : शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा ने रचा इतिहास, चेन्नई के लिए बनाया यह खास रिकॉर्ड

शिवम दुबे ने 95 रनों की पारी खेली अपनी पारी के दौरान उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया. पारी में शिवम ने 8 छक्के लगाए और 5 चौके.  रोबिन उथप्पा ने भी अपने करियर का बेस्ट स्कोर बनाया. इससे पहले उनका करियर बेस्ट 87 था. उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के और 4 चौके लगाए. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दोनों ने मिलकर 165 रनों की साझेदारी की
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) के 22वें मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (CSK) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कप्तान रविंद्र जडेजा ने भी बाद में हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने कमाल कर दिया. दोनों ने मिलकर 165 रनों की साझेदारी की. इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर चेन्नई के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बना दी है. चेन्नई ने जीत के लिए बैंगलोर के सामने  217 रनों का लक्ष्य रखा. 

यह पढ़ें- ट्रेंट बोल्ट और सोफी डिवाइन को मिला खास सम्मान, बनें इस साल के सर्वश्रेष्ठ T20I क्रिकेटर, पढ़ें पूरी खबर

एक समय चेन्नई का स्कोर 36 रन पर दो विकेट हो गया था. 19 रन पर पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा इसके बाद मोइन अली  36 के स्कोर पर रन आउट हो गए. बैंगेलोर के लिए सबसे महंगे गेंदबाज आकाश दीप रहे जिन्होंने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 58 रन दिए.  किसी भी मैच में 11 से 20 ओवर के बीच में ये तीसरे सबसे ज्यादा रन बने हैं. 

Most runs in overs 11-20 in an inngs in IPL

  1. 172 RCB vs GL Bengaluru 2016
  2. 162 PBKS vs CSK Cuttack 2014
  3. 156 CSK vs RCB Mumbai DYP 2022
  4. 155 CSK vs RR Chennai 2010

शिवम दुबे ने 95 रनों की पारी खेली अपनी पारी के दौरान उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया. पारी में शिवम ने 8 छक्के लगाए और 5 चौके.  रोबिन उथप्पा ने भी अपने करियर का बेस्ट स्कोर बनाया. इससे पहले उनका करियर बेस्ट 87 था. उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के और 4 चौके लगाए. 


 

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest